भाजपा के बड़े नेता के क्रेशर में ग्रामीणों ने उपद्रव मचाते हुए जमकर पथराव कर दिया है। घटना 15 मई की बताई जा रही है जिसका सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। वही भाजपा नेता द्वारा उपलब्ध कराए गए वीडियो के आधार पर 4 नामजद और 3 अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला सिटी कोतवाली में दर्ज किया गया है।
भाजपा नेता कृष्णा परमार ने सिटी कोतवाली डिंडोरी में लिखित शिकायत की थी कि उनका क्रेशर ख़िरसारी गाँव मे लगा हुआ है जिसमे बॉउंड्रीवाल भी है,धूल डस्ट उड़ने की शिकायत के चलते ख़िरसारी के ग्रामीण ज्यादा संख्या में पहुँचे और माँ बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए पथराव करना शुरू किया,कृष्णा परमार जान बचाकर क्रेशर में बने कमरे में छिप गए। तो ग्रामीणों ने क्रेशर में खड़े ट्रक,JCB वाहन,बाइक और सीसीटीवी कैमरे को नुकसान पहुँचाया है। जिसके चलते तकरीबन 2 लाख की क्षति पहुची है।
कोतवाली पुलिस ने किया मामला दर्ज किया
डिंडोरी सिटी कोतवाली पुलिस ने भाजपा नेता कृष्णा परमार की शिकायत पर 4 ग्रामीणों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है जिनमे जवाहर परमार,जनकु परमार,सुरेश परमार ,लखन परमार शामिल है वही 3 अन्य ग्रामीण भी है जिन्हें वीडियो के आधार पर पकड़ा जाएगा । इन सभी के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस ने धारा 451,294,323,427,506 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरु कर दी है।