25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

गमछे से गला घोटकर उतार दिया मौत के घाट हुए चौकाने वाले खुलासे

जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले पाटन थाना अंतर्गत कॉलेज रोड पर एक महिला का शव मिला था जिसे देखकर अंदाजा लगाया गया कि उसका गला घोंटकर हत्या की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले पाटन थाना अंतर्गत कॉलेज रोड पर एक महिला का शव मिला था जिसे देखकर अंदाजा लगाया गया कि उसका गला घोंटकर हत्या की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए उसकी शिनाख्त की तो पता चला कि मृतका का नाम प्रीति बर्मन निवासी पौडी खुर्द है जो 23 मई को पाटन स्थित बैंक से पैसे निकालकर किराना दुकान की उधारी चुकाने के लिए बस से पहुंची थी।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि प्रीति करीब 5 सालों से पति को छोड़कर अपने मायके में रह रही थी, जहां उसके संबंध गांव के भोलू बर्मन से हो गए थे, भोलू भी शादीशुदा था और उसकी पत्नी उमा बर्मन को दोनों के बीच अवैध संबंधों की जानकारी थी जिसके कारण पति पत्नी में अक्सर विवाद भी होता था।

21 मई को गांव के कुछ लोगों के साथ भोलू, पत्नी उमा एवं प्रेमिका प्रीति के साथ पिकअप वाहन से एक चौक समारोह में शामिल होने के लिए बुढ़ागर गए थे, जहां भोलू छत पर अन्य पुरूषों के साथ सो रहा था, आधी रात को उमा ने प्रीति को छत से नीचे उतरते हुए देख लिया था जिसके बाद उसने प्रीति की हत्या करने का मन बना लिया था।

23 मई को उमा प्रीति के साथ बस में बैठकर पाटन पहुंची जहां प्रीति को अपने साथ कपड़े सिलवाने का बहाना बनाकर कॉलेज रोड पर लेकर पहुंची जहां सुनसान इलाका देखकर उमा ने दुपट्टे से प्रीति का गला घोंट दिया और उसका मोबाइल लेकर नाले में फेंक दिया, इसके बाद प्रीति का बैग लेकर अपने घर लौट आई। पुलिस ने प्रीति  की हत्या के आरोप में उमा बर्मन को गिरफ्तार कर लिया है।

 

error: NWSERVICES Content is protected !!