25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

भूत प्रेत का झांसा देकर तांत्रिक जीजा ने किया साली से बलात्कार

फरियादिया  ने बताया कि वह अगस्त 2022 में अपनी मौसी की लडकी  के साथ बुधनी आई थी तब से वह बुधनी में रिश्ते में बहन के घर पर ही रह रही थी अंजलि नाहर का जो रिश्ते में उसका जीजा ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

फरियादिया  ने बताया कि वह अगस्त 2022 में अपनी मौसी की लडकी  के साथ बुधनी आई थी तब से वह बुधनी में रिश्ते में बहन के घर पर ही रह रही थी अंजलि नाहर का जो रिश्ते में उसका जीजा लगता है बुधनी आने के करीब 15 दिन बाद फरियादिया की तबीयत खराब हो गई थी, उसे बार बार चक्कर आने लगे तब जीजा जो झाड़-फूंक भी करता है फरियादिया को तालपुरा की दरगाह पर लेकर गया और बोला कि तेरे अंदर भूत प्रेत का वास हो गया है तुझे मेरे साथ संबंध बनाना पड़ेगा उसी दिन रात में फरियादिया  के साथ आरोपी ने जबरदस्ती मुंह दबाकर शारीरिक संबंध बनाएं इसके बाद लगातार भूत एवं जिन का डर बताकर तथा जान से मारने की धमकी देकर फरियादिया के साथ आरोपी कुलदीप द्वारा शारीरिक संबंध बनाए गए फरुयादिया की मां के आने पर उसको बता कर रिपोर्ट करने थाना आई है ।

error: NWSERVICES Content is protected !!