25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

शाहबाद डेरी : बात करना बंद किया तो सिरफिरे ने लड़की पर चाकू से किए 34 वार उसके बाद सिर पर दे मारा पत्थर

शाहबाद डेरी के बी ब्लॉक में रविवार रात नाबालिग लड़की की चाकू घोंपकर हत्या का मामला सामने आया है,मृतक  नाबालिग की पहचान शाहबाद डेरी के ई ब्लॉक की रहने वाली  साक्षी के रूप में की गई है. मिली जानकरी के ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

शाहबाद डेरी के बी ब्लॉक में रविवार रात नाबालिग लड़की की चाकू घोंपकर हत्या का मामला सामने आया है,मृतक  नाबालिग की पहचान शाहबाद डेरी के ई ब्लॉक की रहने वाली  साक्षी के रूप में की गई है. मिली जानकरी के अनुसार  नाबालिग अपनी दोस्त भावना के साथ जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए जाने वाली थी, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अस्पताल के शवगृह भिजवा दिया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

संयुक्त आयुक्त विवेक किशोर का कहना है कि साहिल नाम के आरोपी ने साक्षी पर चाकू से 34 वार किए थे। इसका असल कारण सामने यह आया है कि कई दिनों से साक्षी ने उससे बात करना बंद कर दिया था। रविवार रात अचानक साहिल का लड़की से अचानक आमना-सामना हो जाने पर उसने चाकू निकाल बेरहमी से मारना शुरू कर दिया.

बर्थडे पार्टी में जा रही थी साक्षी

शाहबाद डेरी के बी ब्लॉक की रहने वाली भावना ने बताया कि वह साक्षी के साथ मिलकर जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने जा ही रही थी,इसके लिए भावना नहाने के लिए सार्वजनिक शौचालय में चली गई और  इस दौरान साक्षी भावना के घर के बाहर खड़ी थी। तभी एक युवक आया व साक्षी से बात करने लगा और बात ही बात में उसने जेब से चाकू निकाला व साक्षी के पेट पर एक के बाद के एक ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुचने के पहले ही साक्षी ने दम तोड़ दिया था, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल

अब इस घटना का  दिल दहला देंगे वाला सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें एक युवक नाबालिग साक्षी  पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला करता साफ़ देखा जा सत्का हा, और इतना ही नहीं चाकू से वार करने के बावजूद उसका जब मन नहीं भरता तो उसे लात मारता है और फिर सिर पर पत्थर से वार करता है।

error: NWSERVICES Content is protected !!