परिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर एक विवाहिता ने अपने बच्चे के साथ ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी है, पूरा मामला उमरिया कोतवाली थानान्तर्गत ग्राम महरोई के पास का बताया जा रहा है, घटना 4 जून की शाम 6 बजकर 55 मिनट के आसपास की बताई जा रही है, सूचना उपरांत कोतवाली पुलिस मौके पर पहुचीं और देर रात माँ और बेटे की मौत के मामले में प्रथक प्रथक मर्ग की कायमी CRPC की धारा 174 के तहत कर ली हैं.
वही घटना की सूचना मिलते ही मृतिका के पिता फूलचंद राय ने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को ससुराल वालों ने मारपीट कर काफी प्रताड़ित किया है,यहाँ तक की उन्होंने आरोप लगाया कि मेरी बेटी की मौत ट्रेन से रनओवर होने से नही बल्कि सुसुराल वालों के मारने पीटने से हुई है.
फिलहाल इस सनसनीखेज मामले में पुलिस हर एंगल से जांच में जुट गई है, हलाकि ससुराल पक्ष का कहना है कि मृतिका शाम 4 बजे अपने बच्चे को गोद में लेकर घर से निकल गई थी. उसके बाद उन्हें घटना के बारे में पता चला है.
जिला मुख्यालय के चपहा और महरोई रेल्वे फाटक के बीच में बीती शाम रेल्वे ट्रेक पर कोतवाली पुलिस ने एक महिला और एक बच्चे के शव को बरामद किया है॥ जिसके बाद आज शव परीक्षण उपरांत दोनों शव परिजनों को सौंपे जायेगें॥ पुलिस ने घटना स्थल से मोबाइल फोन सहित अन्य चीजें बरामद की हैं, जो कि पूरे घटना से पर्दा उठायेगीं॥ बताया जा रहा है कि उक्त मृतक महिला महरोई स्थित प्रायवेट स्कूल संचालक टीकाराम राय के परिवार से है, जिसकी पहचान गंगोत्री राय पति समय लाल राय उम्र 32 वर्ष निवासी महरोई के रुप में की गई है, मृतिका अपने डेढ़ साल के बच्चे के साथ वहां कैसे पहुंची और किन परिस्थितियों में उसने अपनी जान गवांई यह तो पुलिस जांच के बाद ही पता चल पायेगा, लेकिन मृतिका के मायके पक्ष का कहना है कि ससुराल पक्ष के लोग आये दिन मारपीट करते थे और प्रताड़ित करते थे, घटना दिनांक को भी उसके साथ मारपीट की गई जिससे तंग आकर हमारी बेटी ने अपने बच्चे सहित जान दे दी॥ बहरहाल दूध पीते बच्चे के साथ ट्रेन के सामने कूद जाना या फिर किसी घटना का होना बेहद चिंतनीय है और अब पूरे मामले में पुलिस की कड़ी निगाहें हैं
Article By Aditya