महिलाओं व युवतियों की सुरक्षा का दावा करने वाले मामा के राज में भंजिया कितनी सुरक्षित है इसकी एक बानगी शहड़ोल में देखने को मिल रही है।
शहड़ोल जिला मुख्यालय स्थित कुशा भाऊ ठाकरे जिला अस्पताल के एनआरसी में रिश्तेदार के साथ आई एक आदिवासी नाबालिग किशोरी के साथ अस्पताल के सफाई ठेका सुपरवाईजर राज यादव ने नौकरी देने के नाम पर यौन शोषण करना चाहा। सुपरवाईजर की इस गंदी करतूत को अस्पताल के ही किसी कर्मचारी ने वीडियो बना लिया जो अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वॉयरल हो रहा है।
हमेशा विवादो के घेरे में रहने वाले शहड़ोल सभाग का इकलौता कुशा भाऊ ठाकरे जिला अस्पताल के एनआरसी में रिश्तेदार के साथ आई एक आदिवासी नाबालिग किशोरी को अस्पताल के सफाई ठेका सुपरवाईजर राज यादव ने नौकरी देने के नाम पर अपने कक्ष में बुलवाया, उससे शैक्षणिक योग्यता की जानकारी ली और रजिस्टर में कुछ लिखने को कहा, जिसके बाद उसने उसे नौकरी देने का वादा किया और साथ ही शारीरिक छेड़छाड़ करने लगा, किशोरी ने एतराज जताया तो, पनीर और अन्य पकवान खिलाने की बात कही, इसके बाद भी किशोरी का साहस नहीं टूटा और खुद को दरिंदे के हाथों धक्का देते हुए बाहर निकल गई, इस दौरान उस सुपर वाइजर की इस गंदी करतूत को वहां मौजूद किसी कर्मचारी ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है । मोबाइल फुटेज में आप सौंफ तौर पे द्वख सकते है किस तरह से सुपर वाइजर किशोरी के प्रलोभन देकर उसके साथ गलत काम करना चाहता था …
वही इस पूरे मामले के मामले में कुशाभाउ ठाकरे जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. जी.एस. परिहार ने बताया कि वॉयरल वीडियो मिला है, उक्त कर्मचारी के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जायेगी।
ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े