एचडीएफसी बैंक के कुछ खाता धारक तब सकते में आ गए जब उन्हें दिल्ली पुलिस जे सायबर सेल का नोटिस मिला । बुदबुदा धानीटोला के कुछ युवकों के बैंक खाते में करोड़ों रुपए का लेनदेन होने की जानकारी मिलने पर दिल्ली पुलिस ने धानीटोला निवासी कुछ खाता धारकों को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है।
बताया जा रहा है कि सिवनी जिले के वारासिवनी बुदबुदा निवासी प्रियांश बंजारी एचडीएफसी बैंक में जॉब करता है । जिसने अपने ही गांव के कुछ युवाओं से बैंक खाता खोलने का टारगेट पूरा करने के नाम पर डॉक्यूमेंट मांगे थे। जहां जीरो बैलेंस पर खाता खोल कर देने की बात युवाओं से कही गई थी। जिस पर मजदूर दोस्त उसकी बातों में आ गए और उन्होंने दोस्त का टारगेट पूरा करने के लिए अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य दस्तावेजो की छायाप्रति बैंक में खाता खोलने के लिए उसे दे दी और मजदूरी करने के लिए हैदराबाद सहित अन्य स्थानों पर चले गए।
बताया जा रहा है कि बैंक कर्मचारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवाओं के बैंक खाते खोले थे । लेकिन उसने अपने कुछ मजदूर दोस्तों को यह जानकारी दी कि किसी कारणवश उनका खाता बैंक में नहीं खुल पाया है। उधर युवाओ का खाता खोलने के बाद उन युवाओं के खाते में लगभग 77 करोड़ रुपये की राशि का लेनदेन हो गया। जहां खाते में करोड़ों रुपए का लेनदेन होते देख जांच एजेंसियां हरकत में आ गई और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई।
अब युवाओं के खाते में हुए फर्जी लेनदेन को लेकर दिल्ली पुलिस ने कुछ युवाओ को नोटिस भेजकर उनके खाते में हुए लेनदेन जवाब मांगा है । जहां इस मामले में दिल्ली पुलिस से नोटिस मिलने पर युवाओं में हड़कंप मच गया और वह अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए दर दर की ठोकर खाने के लिए मजबूर हैं। जिन्होंने कलेक्टर कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपकर उनके खातों में हुए फर्जी लेनदेन वाले मामले की जांच कराने और मामले मे दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही किए जाने की मांग की है।