ताजा मामला उमरिया जिले के नौरोजाबाद थानांतर्गत NH43 पर स्थित पठारी फाटक के पास का है जहाँ 19 जून की दोपहर 1 बजे सड़क किनारे खड़े ट्रक ड्राइवर से बाइक से आए दो नकाबपोशों ने कट्टे की नोक पर नगद 4000 रुपए और मोबाइल छीन कर भाग खड़े हुए।
दरअसल उमरिया नैगवा टोला निवासी प्रहलाद रैदास पिता परमू रैदास जो कि रायगढ़ से कोयला लोड कर कटनी की ओर जा रहा था तभी 19 जून की दोपहर 1 बजे के आसपास ट्रक के टायर गर्म हो जाने के कारण पठारी फाटक के पास ट्रक खड़ा किया तभी कुछ ही समय के अंतराल में बाइक में सवार दो नकाबपोश पहुचे और कट्टा दिखा कर डराने धमकाने लगे, पीड़ित ड्राइवर ने बताया कि जो युवक बाइक चला रहा था वह हट्टा कट्टा था शर्ट,जीन्स और जूते पहना हुआ था,मुँह में सफेद गमछा बाधकर और काला चश्मा लगाकर ऊपर से हेलमेट पहने हुए था,वही पीछे बैठा युवक जिसने कट्टा दिखाया था वह हाफ लोवर और काले रंग की टी शर्ट के साथ साथ मुँह को काले रंग के गमछे से ढके हुए था।
ड्राइवर ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देकर दोनों आरोपी भाग खड़े हुए है हालांकि पीड़ित ड्राइवर ने तत्काल नौरोजाबाद पुलिस को सूचित कर दिया था.
बीट प्रभारी रामदत्त चक्रवाह से मिली जानकरी के अनुसार मामले की गंभीरता को देखकर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से नाकेबंदी कर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.हलाकि अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.