10 दिन बाद मिला बाघ का सिर शिकारी अभी भी गिरफ्त से दूर - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

10 दिन बाद मिला बाघ का सिर शिकारी अभी भी गिरफ्त से दूर

Editor

whatsapp

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र के चूरना रेंज में 25 जून को एक बाघ का शिकार शिकारियों ने किया था। बाघ का सर शिकारी काट कर ले गए थे। जिसके बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया था। वही एसटीआर को बाघ के कटे हुए सिर मिलने में सफलता मिली है। सघन चेकिंग के दौरान एसटीआर टीम द्वारा ग्राम धांसाई के भीम कुंड के पास बीट गार्डों को एक सर मिलने की सूचना मिली थी, जिसे नाले के पास कुत्ते नोच कर खा रहे थे, जिसकी खाल पूरी तरह सड़ चुकी थी। जिसके बाद दो डॉग स्कॉट टीम द्वारा सर्चिंग कर एवं डॉक्टरों के परीक्षण के बाद बाघ के सर को फोरेंसिक लैब जबलपुर पहुंचा दिया गया है। वहीं एसटीआर प्रबंधन शिकारियों की तलाश में अभी भी जुटी है।

यह भी पढ़ें : नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले के घर पर चला मामा का बुलडोजर

प्रबंधन के अनुसार सतपुड़ा टाइगर रिजर्व अंतर्गत चूरना परिक्षेत्र के डबरा बिट में 25 जून को हुए बाघ शिकार का शिकार का मामला सामने आया था, सतपुडा टाइगर रिजर्व एवं एस.टी.सी.एफ. जांच दल द्वारा वनक्षेत्र, राजस्व क्षेत्र एवं गांवों में गश्ती एवं पूछताछ की जा रही है। मामले को लेकर स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है। आज सुबह 6 जुलाई को सुबह 06 बजे बीटगार्ड ग्राम धासई नारायण प्रसाद लोधी एवं सुरक्षा श्रमिक धासई नाके से गश्ती के लिए धांसई- भीमकुण्ड रोड पर रवाना हुए। रास्ते में नाके से लगभग 200 मीटर की दूरी पर गुड्डी नाले पर बने रपटे के ऊपर मांस का बड़ा टुकडा पड़ा हुआ था, जिसे दो कुत्ते पकड़ कर खा रहे थे।

Khabarilal

10 दिन बाद मिला बाघ का सिर शिकारी अभी भी गिरफ्त से दूर

यह भी पढ़ें : आफत की बारिस : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घर में बैठे 3 लोगो की हुई मौत

बीटगार्ड के द्वारा कुत्तों को भगाकर मांस के टुकडे को देखा गया तो वह टाइगर का कटा हुआ सिर था, जिसकी खाल सड़ चुकी थी। सिर की हड्डी पर मांस लगा हुआ था एवं केनाईन पास में पड़े पाए गए। मामला बफर रेंज के कक्ष क्रमांक 436 एवं राजस्व की सीमा पर पड़ता है। उपसंचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम् संदीप फैलोज, अधीक्षक बोरी अभ्यारण्य इटारसी एवं परिक्षेत्र अधिकारी तथा बफर ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें : Acid Attack : घर लौट रही महिला पर रास्ते में पडोसी ने कर दिया एसिड अटैक

टाइगर के पाए गए कटे हुए सिर एवं अन्य अवयवों को जप्त किया गया। एसटीआर एवं रातापानी के डॉग स्क्वाड को घटना स्थल पर बुलाकर संदिग्ध की जांच की गई। डॉग स्क्वाड के द्वारा धांसई ग्राम के कुछ स्थानों को चिन्हित किया है। वहीं वन्यप्राणी चिकित्सक रातापानी को बुलाकर पाए गए मृत टाइगर के सिर का परिक्षण किया गया एवं माप ली गई। बाल, मांस आदि अन्य के सेम्पल लेकर सील किया गया। कटे हुए सिर एवं अन्य सेम्पल को वाइल्ड लाइफ फोरेंसिक एण्ड हेल्थ सेंटर जबलपुर को अग्रिम परिक्षण हेतु प्रेषित किया गया। प्रकरण में आगामी विवेचना जारी है।

यह भी पढ़ें : भाजपा नेता ने उठाई ऊँगली जिले के लायक ही नहीं है प्रभारी मंत्री

दरअसल एसटीआर की चूरना रेंज की डबरा बीट में 26 जून को एक बाघ का शव करीब पांच दिन पुराना सड़ी गली हालत में मिला था जिसका सर नही था। जिसकी जानकारी लगने के बाद प्रदेश भर में हड़कंप मचा हुआ है। शिकार के बाद रिजर्व की कमजोर सुरक्षा व्यवस्था को तोड़ते हुए शिकारी बाघ का शिकार कर उसका सिर काट ले गए। एक सप्ताह पहले(26 जून) को करीब पांच दिन पुराना बाघ का शव सड़ी गली हालात में मिला था। इस दौरान सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का स्टाफ बायसन को संजय टाइगर रिजर्व सीधी सिफ्ट करने में व्यस्त रहा ।

यह भी पढ़ें : सीधी पेशाब कांड मामले के आरोपी की अकड़ उतारती हुई पुलिस देखिए वीडियो

पूरे मामले को लेकर फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि आज सुबह धंसाई बैरियर के पास 200 मीटर की दूरी पर बाग का सर मिला है। सुरक्षा गार्ड ने यह देखा उसे हमने जप्त किया है। उसमें पूरा अंग सुरक्षित था फील्ड डायरेक्टर ने बताया कि संभवत उसी बाघ का यह सर होना चाहिए जिसका हमने सैंपल ले लिया है। उसे हम जबलपुर भेज चुके हैं, यह प्रकरण शिकार से जुड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें : MP Health Department Transfer: CMHO सहित विभाग के दर्जनों अधिकारियों का हुआ तबादला देखिए सूची

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व और टाइगर स्ट्राइक फोर्स द्वारा निरंतर गस्ती और पूछताछ भी की जा रही है। बाघ की रिपोर्ट आई है कि करंट देकर शिकार किया है, अभी और भी रिपोर्ट आना बाकी है। जांच के बाद ही आगे का अपडेट पता चलेगा डायरेक्टर ने बताया कि हम सभी से पूछताछ कर रहे हैं। ड्राइवर, चौकीदार, चरवाहे और भी लोगों से पूछताछ जारी है। जिसने फांसी लगाया था उसको लेकर भी हम जांच करेंगे साथ ही पुलिस भी उसको लेकर जांच कर रही है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि उसका इससे  क्या संबंध है।

यह भी पढ़ें : हिंदी के मूर्धन्य लेखक ने दिया था पानी पत्नी को धोखा

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!