इंदौर में लगातार धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे हैं ऐसा ही मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र में सामने आया है जहां एक युवती के पिता ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बेटी के लिए jeevansathi.com पर रिश्ता तय किया था आरोपी ने डॉक्टर की पढ़ाई में पैसा लगने का बहाना किया और लाखों रुपए ले लिए इसके बाद उसने फोन भी बंद कर लिया पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत थाने पर दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ें : 10 दिन बाद मिला बाघ का सिर शिकारी अभी भी गिरफ्त से दूर
मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के अंबिकापुरी का है यहां के रहने वाले फरियादी ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई की उनकी बेटी की शादी के लिए उन्होंने jeevansathi.com पर रिश्ता खोजा था जिसमें बलविंदर सिंह नामक युवक से अपनी बेटी का रिश्ता तय भी कर दिया था दोनों के बीच बातचीत भी होती थी वहीं आरोपी बलविंदर द्वारा खुद को मेडिकल का स्टूडेंट बताया और डॉक्टर की पढ़ाई में लगने वाली फीस का बहाना बनाकर आरोपी ने अलग-अलग माध्यम से पीड़िता से साढ़े 7 लाख रुपए अकाउंट में डलवा लिए.
यह भी पढ़ें : नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले के घर पर चला मामा का बुलडोजर
जिसके बाद उसने बात करना भी बंद कर दी और फोन भी बंद कर लिया जब फरियादी अपनी बेटी के साथ हरियाणा स्थित बताए गए पते पर पहुंचे तो वहां पर कोई भी नहीं मिला इसके बाद फरियादी ने इंदौर के एरोड्रम थाने पहुंचकर अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है
यह भी पढ़ें : भाजपा नेता ने उठाई ऊँगली जिले के लायक ही नहीं है प्रभारी मंत्री