Shorts Videos WebStories search

खैरवार गोलीकांड में 04 साल से फरार 30,000/- का इनामी आरोपी हुआ गिरफ्तार

Content Writer

whatsapp

वर्ष 2019 में थाना चंदिया अंतर्गत हुये बहुचर्चित खैरवार गोलीकांड / हत्या के प्रकरण में 04 साल से फरार 30000/- रूपये के इनामी आरोपी आकाश दुबे उर्फ वासुदेव दुवे उर्फ ब्रम्हदेव दुवे को गिरफ्तार करने में पुलिस अधीक्षक उमरिया श्री प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देश में उमरिया पुलिस को सफलता प्राप्त हुई ।

विदित हो कि वर्ष 2019 में थाना चंदिया में अपराध क्रमांक 276/19 धारा 294, 302, 307, 427, 34, 147,148,149,201,216 ताहि एवं 25,27 आर्म्स एक्ट कायम किया गया था उक्त प्रकरण में उक्त आरोपी घटना दिनांक से फरार था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा भरसक प्रयास किये गये लेकिन आरोपी का सुराग नही लगी रहा था, अति. पुलिस महानिदेशक शहडोल संभाग शहडोल द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 30,000/- रूपये के ईनाम की उद्घोषणा की गई साथ ही वर्तमान पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु और अधिक ठोस प्रयास करने हेतु संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया । थाना प्रभारी द्वारा समय-समय पर आरोपी के छिपे होने के प्रदेश व प्रदेश के बाहर के संभावित स्थानो की सूचना मिलने पर टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया परंतु आरोपी हर बार भाग निकलने में कामयाब रहा । पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास जारी रहे इसी कड़ी में मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर जानकारी लगी की आरोपी किसी कार्य से उमरिया तरफ आया हुआ उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये चंदिया पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक उमरिया के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया व अनु. अधि. पुलिस उमरिया के मार्गदर्शन में टींम गठित कर घेरबंदी कर आरोपी आकाश दुबे उर्फ वासुदेव दुवे उर्फ ब्रम्हदेव दुवे उम्र 33 साल निवासी ग्राम भडरा जिला रीवा को गणेशपुर मोड़ चंदिया से गिरफ्तार किया गया ।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अरूणा द्विवेदी थाना प्रभारी चंदिया, उनि नितेश सिंह, सउनि धर्मेन्द्र चौधरी, सउनि गयाप्रसाद ,प्र.आर. शरद सैनी, प्र.आर. भूपेन्द्र सिंह, आर. सतेन्द्र गर्ग, आर. इंद्रबहादुर, आर. जितेन्द्र,आर. बृजलाल, आर. हिमांशु पाण्डेय थाना चंदिया एवं सायबर सेल से राजेश सौंधिया व संदीप सिंह का सराहनीय योगदान रहा ।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Featured News उमरिया
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!