Shorts Videos WebStories search

Pawan Singh Kajal Raghwani: काजल का बोल्ड लुक देखकर खुद को रोक नही पा रहे Pawan Singh

Content Writer

whatsapp

Pawan Singh &  Kajal Raghwani : हम जिस वीडियो सॉन्ग की बात कर रहे हैं वह फिल्म कैसे हो जाला प्यार से लिया गया है। इसका नाम माजा लेला तानी तानी है। गाने में पवन सिंह और काजल राघवानी एक-दूसरे के पास आने के बहाने ढूंढते नजर आ रहे हैं। गाने को इतणा रियल लुक दिया गया है कि ऐसा लग ही नहीं रहा है कि दोनों शूटिंग कर रहे हैं.

माजा लेला तानी भोजपुरी गाना

इस गाने में आप पाएँगे की कभी काजल राघवानी की एकदम तंग टी-शर्ट में नजर आती हैं तो कभी सुंदर अमानी की साड़ी में। दोनों ही लुक में उनकी बिंदास खूबसूरती निखर कर सामने आती है। इस गाने में काजल राघवानी पवन सिंह (भोजपुरी सिनेमा) से शिकायत करती हैं कि उन्हें पर्याप्त प्यार नहीं मिल रहा है, अब मेरी जवानी बर्बाद हो रही है। उस पर पवन सिंह कहते हैं चलो जवानी का डोज लेते हैं.

Bhojpuri Romantic Video

कभी पवन सिंह नाराज हो जाते हैं तो काजल उनकी बात मान लेती हैं और कभी काजल राघवानी नाराज हो जाती हैं तो पवन सिंह उनकी बात मान लेते हैं. दोनों में इसी तरह का झगड़ा चलता रहता है. इस गाने को आप एवरेस्ट भोजपुरी (भोजपुरी सिनेमा) चैनल पर देख सकते हैं जहां इसे छह महीने में तीन मिलियन व्यूज हो चुके हैं. साथ ही करीब दो हजार कमेंट्स और चौसठ हजार लाइक्स हैं.

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Bhojpuri Romantic Video Featured News Pawan Singh Kajal Raghwani:
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।