Mili Box Office Morning Occupancy Report: बॉलीवुड फिल्म स्टार जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और सनी कौशल (Sunny Kaushal) स्टारर निर्माता बोनी कपूर (Boney Kapoor) की फिल्म मिली (Mili) आज थियेटर्स पहुंच चुकी है। इस फिल्म ने सिनेमाघरों में शुरुआती स्तर पर काफी धीमी शुरुआत की है। जो मेकर्स के लिए एक चिंता की बात साबित हो सकती है। फिल्म को दर्शकों ने भले ही अच्छा रिस्पॉन्स दिया हो। मगर फिल्म देखने पहले शो में काफी कम ही लोग पहुंचे है। फिल्म के रिलीज होते ही पहले दिन की मॉर्निंग ऑक्यूपेंसी रिपोर्ट सामने आ चुकी है। जिसमें फुटफॉल का आंकड़ा चिंताजनक है।
पहले शो में मिली ने हासिल की कुल इतने फीसदी ऑक्यूपेंसी
एंटरटेनमेंट न्यूज (Entertainment News) की दुनिया से सामने आ रही ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक बोनी कपूर के प्रोडक्शन बैनर तले बनी फिल्म मिली ने सुबह के शो में कुल 6.40 फीसदी की दर से ऑक्यूपेंसी दर हासिल की है। सैनिक.कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक जाह्नवी कपूर की फिल्म मिली मॉर्निंग शोज में 10 फीसदी ऑक्यूपेंसी का भी आंकड़ा हासिल नहीं कर पाई है। हालांकि फिल्म का आगे का प्रदर्शन दर्शकों से मिल रहे वर्ड्स ऑफ माउथ पर ज्यादा निर्भर करेगा। दूसरा इस फिल्म को साथ ही रिलीज हुई कटरीना कैफ की फिल्म फोनभूत से भी थियेटर्स में कड़ा कॉम्पिटीशन मिल रहा है।