Bigg Boss 17 Promo: रियलिटी शो बिग बॉस की शूटिंग प्रारंभ हो गई हैं, इसके साथ ही प्रतिभागियों के नाम भी प्रकाश में आने लगे है, शुरुवाती दौर में बिग बॉस के सेट से ही अंकिता लोखंडे और विकी जैन की तस्वीरें जमकर वायरल हुई हैं वही आपको बता दें कि दूसरे और तीसरे प्रतिभागियों के नाम भी सामने आ चुके है. बिग बॉस मेकर्स ने तो और प्रोमो वीडियो जारी किए हैं इन दोनों प्रोमो में एक्ट्रेसेस ठुमके लगाती दिखाई दे रही हैं। यहां देखिए प्रोमो।
https://twitter.com/ColorsTV/status/1712820187391811673?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1712820187391811673%7Ctwgr%5Ef0f3137245cf7819efb22ea68535ac89facff29e%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fd-42164848743500355381.ampproject.net%2F2309290141000%2Fframe.html
कौन हैं ईशा मालवीय?
प्रोमो जारी करते हुए कलर्स ने लिखा, ”वह परम सुंदरी कौन है जो इस सीजन में तहलका मचा देगी?” जवाब में यूजर्स कमेंट करते हुए ईशा मालविया का नाम लिख रहे हैं. आपको बता दें कि ईशा मालवीय टीवी सीरियल ‘उड़ारियां’ में प्रियांक चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता के साथ नजर आई थीं। सरगुन मेहता और रवि दुबे द्वारा निर्मित शो में उन्होंने जैस्मीन कौर संधू की भूमिका निभाई।
तीसरी कन्फर्म सदस्य
प्रोमो में तीसरा सदस्य ‘पुष्पा’ गाने पर डांस करता नजर आ रहा है. प्रोमो जारी करते हुए कलर्स ने लिखा, ‘बेटों से अपनी निकल दे वो सबकी पसंद, कौन लेने वाली है बिग बॉस के घर में एंट्री, कौन है ये खूबसूरती?’ प्रोमो देखने के बाद यूजर्स दावा कर रहे हैं कि ये मन्नारा चोपड़ा हैं. आपको बता दें कि मन्नारा चोपड़ा की मां एक ज्वैलरी डिजाइनर हैं। उनके पिता एक वकील हैं. दिलचस्प बात यह है कि मन्नारा प्रियंका और परिणीति की चचेरी बहन हैं। दरअसल, प्रियंका चोपड़ा के पिता, मन्नारा की मां और परिणीति चोपड़ा के पिता भाई-बहन हैं।