बालीवुड स्टार अजय देवगन की मोस्ट awaited फ़िल्म भोला का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया हैं,अजय देवगन इस फ़िल्म में तब्बू के साथ दिखाई देंगे. अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ही फ़िल्म भोला का मोशन पोस्टर रिलीज किया हैं.पोस्टर में आप देख सकते हैं एक जबरजस्त धमाकेदार बैक ग्राउंड म्यूजिक के साथ त्रिसूल आता हुआ दिखाई दे रहा हैं साथ ही इसी मोशन पोस्टर में अजय देवगन माथे पर भस्म लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं पोस्ट के कैप्शन में अजय ने लिखा हैं कौन हैं वो An unstoppable force is coming’
एक और पोस्ट में अजय ने लिखा ‘तैयारी’
एक और वीडियो जिसे अजय देवगन ने इंस्टाग्राम हैंडल में शेयर किया हैं जिमसे अजय वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं पोस्ट के कैप्शन में अजय देवगन ने लिखा हैं तैयारी(Prepping) मोशन पोस्टर के माध्यम से यह बताया गया हैं की कल यानि 22 नवंबर को फ़िल्म भोला का टीजर लांच होगा जिसका फैन्स लम्बे समय से इन्तेजार कर रहे थे.