RR vs LSG : राजस्थान रॉयल्स का जोरदार आगाज LSG को चटा दी धूल
RR vs LSG Highlights : आईपीएल 2024 सीजन का चौथा मुकाबला बहुत ही रोमांचकारी रहा है आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जॉइंट्स के बीच हुए इसशानदार मुकाबला में लखनऊ सुपरजाइंट्स 20 रनों से हार चुका है.घरेलू मैदान में राजस्थान रॉयल्स नेलखनऊ सुपरजाइंट्स कोधूल चटा दी है.आपको बता दें कि इस सीजन की शुरुआती 3 मैच से घरेलू मैदान में मैच जीतने का ट्रेंड जारी है.राजस्थान रॉयल्स की तरह ही चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के साथ-साथ कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी अपने होम ग्राउंड मेंजीत हासिल की है.राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसंग की शानदार 82 रनों की परी वह भी नाबाद चर्चा का विषय बन गई.वहीं जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम मेंराजस्थान रॉयल्स ने शानदार तरीके सेलखनऊ सुपरजाइंट्स कोहराकर जीत का आगाज किया है.
मैच के अगर शुरुआती चरणों की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टास को जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेते हुए शानदार 193रन काविशाल स्कोर लखनऊ सुपर जाइंट्सके सामने रख दिया.इसके साथ ही कप्तान ने 82 रनों की ना बात परी भी खेल कर शानदार खेल का प्रदर्शन किया.राजस्थान रॉयल्स के टीम के आगेलखनऊ की टीममात्र 173 रन ही 20 ओवर में बना सकी.इतना स्कोर बनाने में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल और निकोलस की भूमिका रही है.
आज के आईपीएल मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान की अच्छी परफॉर्मेंस देखने को मिली है वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कप्तान ने दो बड़ी साझेदारी भी की है.सबसे पहले कप्तान ने रियान पराग के साथ 93 रन की और उसके बाद ध्रुव जुरेल के साथ 43 रन कीकरके 193 अंकों का विशाल स्कोर खड़ा किया है.अगर बात करें वाइस वारसी रियान पराग के तो उन्होंने तीन छक्के और एक चौके की मदद से 43 रन बनाए हैं वहींओपनर एसएससी भी जायसवाल ने मात्र 24 रन बनाए हैं.
लखनऊ सुपरजाइंट्स केनवीन उल हक ने भी सबसे ज्यादा दो विकेट लिए जबकि मोहसिन खान और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट झटके हैं.
असल में अगर इस मैच में जादू चला है तो वह है राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का जिन्होंने अपनी जादुई परी से लखनऊ सुपर जाइंट्स केटॉप तीन बल्लेबाजों कोवापस पवेलियन भेज दिया है
बात अगरलखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान के राहुल की करें तो 2 महीने बाद क्रिकेट में वापसी करने के कारण उनका परफॉर्मेंस बहुत उम्दा नहीं दिखा यही कारण है क्योंकि जीत हार का सामना कर रही है.