Govinda Mera Naam :इस टॉप एक्टर को पहचाने 16 दिसंबर को इनकी फ़िल्म ओटीटी पर मचाएगी धूम - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

Govinda Mera Naam :इस टॉप एक्टर को पहचाने 16 दिसंबर को इनकी फ़िल्म ओटीटी पर मचाएगी धूम

Editor

whatsapp

Govinda Mera Naam :अपने स्कूल के दिनों की फोटो एल्बम देख कर मन में पुरानी यादें तरोताजा हो जाती है फोटोज चाहे किसी स्कूल फंक्शन की हों या अपने बैचमेट्स या क्लासमेट्स के साथ,लेकिन आजकल स्कूल की यादों को सोशल मीडिया में भी शेयर करें का ट्रेंड बड़ी तेजी से चल रहा हैं इस मामले में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी पीछे नही हैं ऐसे ही इन दिनों एक फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं जिमसे किसी फंक्शन में एक छोटा बच्चा गर्ल्स के पीछे डांस करता हुआ नजर आ रहा हैं जिसे देखकर आप अंदाजा नही लगा पाएगे की यह फोटो आज के इस टॉप बॉलीवुड सेलेब्रिटी की हैं.

शायद आप पहचान ही गए होंगे लेकिन यदि आप अभी भी नहीं पहचान पा रहे हैं तो आपके बता दें की यह छोटा सा बच्चा आज का टॉप लिस्ट में शुमार बॉलीवुड सेलेब्रिटी Vicky Kaushal हैं जिनकी शादी मशहूर अभिनेत्री Katrina Kaif से हुई हैं.

विक्की अपकमिंग फिल्म  Govinda Mera Naam  में पहली बार एक बैकग्राउंड डांसर के रोल में दिखेंगे. बचपन में स्टेज पर डांस करते हुए उन्होंने यह फोटो शेयर की है. लड़कियों के एक ग्रुप के पीछे वह डांस करते दिख रहे हैं. सभी बच्चों ने मैचिंग ड्रेस पहन रखी है. तस्वीर को साझा करते हुए विक्की कौशल ने लिखा, बैकग्राउंड में डांस करने का बहुत अनुभव है लाइफ में.

विक्की कौशल हालिया रिलीज होने वाली फ़िल्म Govinda Mera Naam में बैकग्राउंड डांसर के रूप में नजर आएँगे,इसी वाक्ये से जुडी बचपन की एक फोटो Vicky Kaushal  ने अपने insragram हैंडल पर शेयर करते हुए कैप्शन दिया हैं ‘Baackground me dance karne ka bohot experience hain life mein! वही फैन्स ने कमेंट्स किए हैं की आपकी इसी सादगी के कारण आपके पास कैटरीना हैं,वही एक फैन्स ने चुटकी लेते हुए लिखा हैं ‘छोटा विक्की अपनी Katrina Kaif को ढूढ़ते हुए.

वही विक्की फ़िल्म का एक नया गाना BIJLI BIJLI BIJLI कैप्शन के साथ शेयर किया हैं गाने में अभिनेंत्री कियारा आडवाणी के साथ जबरजस्त डांस करते हुए दिख रहे हैं,इस गाने को एक ओर जहा सचिन जिगर ने कंपोज किया हैं वही माइका सिंह, नेहा कक्कड़ और खुद सचिन जिगर ने इस गाने को अपनी आवाज दी हैं.

16 दिसंबर को ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली गोविंदा नाम मेरा का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा बनाया गया है.

 

Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!