पंचायत वेब सीरीज सीजन 3 की सूटिंग हुई है मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के महोडिया गाँव में
ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो की पेशकश वेब सीरीज पंचायत का सीजन 3 रिलीज कर दिया गया है हर तरफ निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा की इस सीरीज की चर्चा हो रही है पंचायत सचिव की भूमिका में अभिषेक त्रिपाठी ब्रजभूषण दूबे प्रधान के पति की भूमिका निभा रहे हैं इस वेब सीरीज में 8 एपिसोड हैं इसकी कहानी में बताया गया है कि पंचायत में किस तरह के कार्य होते हैं कार्य करने के दौरान किस तरीके परेशानियां होती है लोग कैसे परेशान होते हैं और गुटबाजी कैसे होती है कार्य को किस तरह से प्रभावित करती है तमाम तरह की बातें इसमें देखने को मिलती है.
इसकी कहानी काफी रोचक है इसको इसको उत्तर प्रदेश के फुलेरा गाँव पर आधारित है लेकिन हकीकत में इसकी शूटिंग मध्य प्रदेश के सीहोर जिले मे ग्राम महोडिया गाँव में किया गया है 65 से 70 दिनों तक चली वेब सीरीज को शूट यहीं पर किया गया है आई आज हम आपको ले चलते हैं महोडिया गाँव जहाँ शूटिंग के दौरान रोचक बातो को जानेंगे और लोगों से जानेंगे…..