Shorts Videos WebStories search

पंचायत वेब सीरीज सीजन 3 की सूटिंग हुई है मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के महोडिया गाँव में 

Sub Editor

पंचायत वेब सीरीज सीजन 3 की सूटिंग हुई है मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के महोडिया गाँव में 
whatsapp

ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो की पेशकश वेब सीरीज पंचायत का सीजन 3 रिलीज कर दिया गया है हर तरफ निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा की इस सीरीज की चर्चा हो रही है पंचायत सचिव की भूमिका में अभिषेक त्रिपाठी ब्रजभूषण दूबे प्रधान के पति की भूमिका निभा रहे हैं इस वेब सीरीज में 8 एपिसोड हैं  इसकी कहानी में बताया गया है कि पंचायत में किस तरह के कार्य होते हैं कार्य करने के दौरान किस तरीके परेशानियां होती है लोग कैसे परेशान होते हैं और गुटबाजी कैसे होती है कार्य को किस तरह से प्रभावित करती है तमाम तरह की बातें इसमें देखने को मिलती है.

इसकी कहानी काफी रोचक है  इसको इसको उत्तर प्रदेश के  फुलेरा गाँव पर आधारित है लेकिन हकीकत में इसकी शूटिंग मध्य प्रदेश के सीहोर जिले मे ग्राम महोडिया गाँव में किया गया है 65 से 70 दिनों तक चली वेब सीरीज को शूट यहीं पर किया गया है  आई आज हम आपको ले चलते हैं महोडिया गाँव जहाँ शूटिंग के दौरान रोचक बातो को जानेंगे और लोगों से जानेंगे…..

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Panchayat web series season 3
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।