Mini Goa of MP : MP का मिनी गोवा  Mandsaur का ग्राम कंवला  - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

Mini Goa of MP : MP का मिनी गोवा  Mandsaur का ग्राम कंवला 

खबरीलाल Desk

Mini Goa of MP : MP का मिनी गोवा  Mandsaur का ग्राम कंवला 
whatsapp

Mini Goa of MP : पूरे देश भर के लोग छुट्टियां बिताने के लिए गोवा जाने का जरूर प्लान करते हैं.मध्य प्रदेश से मंदसौर जिले के लोगकहीं ना कहीं यह तो गोवा जा चुके हैं या फिरभविष्य में गोवा जाने का प्लान मन ही मन बनाकर रखे हुए हैं.लेकिन यदि आपको गोवा नहीं जाना है और गोवा का आनंद मध्य प्रदेश में लेना है तो आपके लिए एक बड़ी अच्छी खबर है.मध्य प्रदेश के मदरसा और जिले में एक ऐसा गांव है जहां जब आप पहुंचेंगे तब आपको पूरी की पूरी फीलिंग गोवा वाली आएगी. आपको बता दे गोवा की तरह नजर आने वाले समुद्री किनारे वाला मध्यप्रदेश का ये गांव कवला मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में मौजूद है। 

चंबल नदी के चौड़े तट पर स्थितमंदसौर जिले का यह कंवला गांवअपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए पूरे मध्य प्रदेश में प्रसिद्ध है.दरअसल चंबल नदी का पाठ यहां इतना चौड़ा है कि एक छोर से दूसरे छोर मेंलोग नजर ही नहीं आते हैं.इसके साथ ही नदी के बीचदो बड़ी-बड़ी काटने ऐसे मौजूद हैं जैसे कोई आइलैंड मौजूद हो.पूरा का पूरा नजारा किसी समुद्र से कम जरा भी दिखाई नहीं देता है.यही कारण है कि यहां गर्मियों के साथ-साथ बारिश में भी घूमने फिरने की शौकीन लोगों का जमावड़ा बरा लगा रहता है.

किसी भी हिल स्टेशन की तरह इस गांव में सनसेट देखने के लिए बहुत दूर-दूर से लोग आते हैं.बहुत ही शांतिपूर्ण माहौल में सनसेट को देख करके प्रगति प्रेमी बस यहां के ही हो करके रह जाते हैं.सुंदरता इतनी शानदार है कि कैंप लगाकर के भी लोग यहां रुकने में गुरेज नहीं करते हैं.चंबल नदी की लहरें जब टकराते हुए चट्टानों से जाती हैं तो ऐसा लगता है कि कोई विशालकाय समुद्र के किनारे आप बैठे हुए हैं.बहुत ही सुंदर और बहुत ही अद्भुत नजारा दो विशाल चट्टानों के कारण यह निर्मित होता है.और तो और यहां एवं पक्षी की मिट्टी के बने हुए सुंदर घरोंदेदेखते ही बनते हैं.इन घरों को गांव में ” चिड़ी वाला पत्थर “ पत्थर के नाम से भी जाना जाता है. इस प्राकृतिक सुंदरताके बारे में पूरे देश में ख्याति जून 2020के आसपास फैली है.यदि आप गोवा नहीं जा पा रहे हैं तो आपको मंदसौर जिले के इस गांव के इस प्राकृतिक सुंदरता को देखने के लिए एक बार जरूर प्लेन करना चाहिए.

प्राकृतिक सुंदरता के इस स्थल में बहुत ज्यादा टूरिस्टएक्टिविटीज की संभावनाएं बनी हुई है.मध्य प्रदेश सरकार का ध्यान हालांकि अभी इस और नहीं गया है.भविष्य में यदि एक इसे बहुत ही बड़े और शानदार टूरिस्टस्पॉट के रूप में अगर विकसित किया जाएगा तो निश्चित रूप से इस गांव (Mini Goa of MP) के ग्रामीणों के साथ-साथ जिले में एक बहुत ही शानदार व्यवसाय स्थानीय लोगों को मिलपाएगा.यदि आप यहां आना चाहते हैं तो आपको दिल्ली से कोटा की तरफ से अगर आप आते हैं तो भानपुरा शहर होकर के आपके यहां जाना पड़ेगा.लेकिन यदि आप मुंबई दिल्ली के मध्य स्थित शामगढ़ रेलवे स्टेशन पर उतरकर 60 किलोमीटरके सफर के बाद में इस मिनी गोवा में पहुंच सकते हैं.मंदसौर शहर से कंवला गांव की दूरी 130 किलोमीटर हैवहीं भानपुरा शहर से 15 किलोमीटर और गरोठ से 30 किलोमीटर इसके साथ ही भवानी मंडी से 50 किलोमीटर है.

Mandsaur का ग्राम कंवला Mini Goa of MP
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!