Shorts Videos WebStories search

Long hair style : बनना है स्टाइलिश तो दो मुहें लंबे बाल के लिए करें बेस्ट उपाय जाने इसके खास तरीके।

Sub Editor

Long hair style : बनना है स्टाइलिश तो दो मुहें लंबे बाल के लिए करें बेस्ट उपाय जाने इसके खास तरीके।
whatsapp

आपने देखा होगा कि महिलाओं की सबसे बड़ी शोभा बालों की ही होती है जो की महिलाओं के लिए बोल ही सबसे खूबसूरती प्रदान करता है इसके लिए अपने लंबे बाल को दो महीने होने से हैं परेशान तो आपने अपनी लंबे बाल और उनकी उचित देखभाल नहीं कर पा रहे हैं तो आप अपनी जल्दी दो मुंहे बाल देखकर ऐसे में आपके बाल बेशक भी लंबे हो मगर उसके दो में होने के कारण वह बहुत ही खराब नजर आने लगते हैं तो अगर आप चाहे ऐसा होने से बचा सकती है अपने 2 मिनट बाद तो सबसे पहले जाने और दो मुहें बाल की यह समस्या से आपको छुटकारा पाएं।

दो मुहें बाल वैसे तो समस्या से निपटने के लिए हमने आपको कहानी प्रोडक्ट अपनाते हैं लेकिन हमने आपको यह बेस्ट ट्रीटमेंट के सहारा लेते हुए यह हर किसी के लिए संभव नहीं है इसके लिए आप बाजार में उपलब्ध की हुई उत्पादों से केमिकल्स होते हैं जो आपको ज्यादा हनी पहुंच जाते हैं इसके लिए आपको प्रगति घरेलू नुस्खे बनाने के लिए आपको बाल को अच्छी सुविधा के लिए आपको दो मुहें बाल समस्या के कारण से निदान पाने के लिए आपको सबसे बड़ी वजह बालों की एंटीएयर्हाइड्रेट होना होता है इसके साथ आप यदि आपने अपने वालों की उचित देखभाल नहीं कर पाए तो आपके दो महीने बाल बहुत ही खराब दिखने लगेंगे इसके लिए उचित खान-पान की समस्या भी हो सकती है

दो मुहें बाल के लिए घरेलू नुस्खे: यदि अपने घर में मौजूद चीजों से प्रयोग करके दो मुंहे बाल को बचा सकते हैं तो यह जान लीजिए कि अगर आपके बाल पहले से ही दो मुहें बाल हैं तो आपके घर में आपको उन्हें टीम की सहायता से हम आपको कुछ बेस्ट नुस्खे बताने जा रहे हैं जो आपकी लंबे बालों दो मुझे नहीं होने पाएंगे

नारियल का तेल और से: आपने देखा होगा कि अधिकतर हमने पुरानी परंपरा के अनुसार हमारी माताएं नारियल का तेल लगाते हैं इसका वरदान कम से काम नहीं आपके इन दोनों मिक्स करके बालों की जड़ों में लेंथ पर लगा सकते हैं इससे आपको मिश्रण बनाकर 30 मिनट तक बालों में लगाकर राखी रहे इसके बाद शैंपू करके अपने बाल धो ले इस नुस्खे को नियमित उपयोग करने से बाल में शाइनिंग और बहुत ही मजबूत दो में ही बल की समस्या का निदान कर सकते हैं यह आपको घरेलू नुस्खे बेस्ट आपके लिए हो सकते हैं।

दही और अंडे का मास्क: आपने देखा होगा कि हमने हमारे लिए दही में तो बालों बहुत ही सिल्की और शाइनिंग करते हैं लेकिन आपको एंड में प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है और यह मार्क्स प्रोटीन से भरपूर होता है तो यदि आपने तेल बाल है तो आपको दही में आने का सफेद भाग यदि ड्राई है तो पीना भाग मिलना इसके लिए 10 से 15 मिनट तक बालों में बस से पहले रखें और इससे आपके बाल पहले से चमकदार शाइनिंग करता हुआ सॉफ्ट नजर आएंगे यह आपकी घरेलू नुस्खे की चमकदार उपाय।

घी और नींबू का रस: अपने देखा होगा कि हमें पूरे पोषण तत्व में नमी प्रदान करता है नींबू में हमें ज्यादा गहराई से सफाई करता है इसके लिए आपको यदि एक चम्मच घी और आधा नींबू का रस का मिलाकर पेस्ट बनाकर इस पेस्ट बालों के सिरों में लगे और 10-20 मिनट तक छोड़ दे इसके बालों में शैंपू से करके इसकी आपको बहुत ही फायदा मिलेगा लंबे बाल और स्वस्थ ख्वाहिश के लिए आपको हर नुस्खे की जरूरत पड़ती है इसकी देखभाल के लिए निर्मित रूप से रूटिंग टिप्स अपनाना जरूरी होता है।

यदि आपको यह टिप्स अच्छी लगी तो आप अपने हेयर स्टाइल तो अपने इस लिंक पर दिए हुए नुस्खे इस आर्टिकल के माध्यम से देख सकते हैं और अपने फ्रेंडों के साथ शेयर करें।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Hair Style hair style woman haircuts for long straight hair indian haircuts for long hair with names layer cut for long hair long hair cut style girl long hair cutting style boy long hair style long hair style woman Indian medium long hair style woman
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!