Shorts Videos WebStories search

Muqabla गाने पर भईया- भाभी के परफॉर्मेंस देख प्रभु देवा भी हो जाएंगे हैरान

Sub Editor

Muqabla गाने पर भईया- भाभी के परफॉर्मेंस देख प्रभु देवा भी हो जाएंगे हैरान
whatsapp

Muqabla  मुकाबला गाने पर अपने प्रभु देवा का डांस तो देखा होगा लेकिन प्रभु देवा को भी चलेंगे करने वाली आंटी अंकल की इस जोड़ी ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा के रखा हुआ है। वीडियो जमकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

हमारे देश में जब से सोशल मीडिया का दौर आया है तब से हमारे देश की प्रतिभा उभर करके सामने आ रही हैं। पहले मेट्रो सिटीज और बड़े शहरों में प्रतिभाओं को मौका मिला करता था लेकिन अब गांव खेड़े में रहने वाले लोग भी अपनी प्रतिभाओं का लोहा सोशल मीडिया में पोस्ट करके मानवा देते हैं। सोशल मीडिया में आप एक से एक टैलेंट देखते हैं जिन्हें फिल्मों में अगर जगह मिल जाए तो वह ताबड़तोड़ तरीके से फेमस हो जाएंगे। लेकिन फिल्मों में जगह मिले ना मिले इससे क्या मतलब सोशल मीडिया में ही यूजर्स ऐसे प्रतिभावान लोगों को इतना वायरल कर देते हैं कि पूरे देश के लोग उन्हें देखने लगते हैं और उनकी तारीफ करने लगते हैं। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वाला हो रहा है जिसे देखने के बाद में यकीन मानिए आप उसे दो बार तीन बार जरूर देखेंगे।

भैया भाभी ने मचाया सोशल मीडिया में धमाल

मुकाबला गाने का जैसे ही आपके कानों में गाने की धुन सुनाई देती है आपके मन में प्रभु देवा के शानदार स्टेप्स अपने आप दिखाई देने लगते हैं। मुकाबला गाने पर प्रभु देवा के स्टेप्स के जैसा शायद कोई ऐसा बंदा हो जिसने ऐसा डांस परफॉर्मेंस दिया हो। लेकिन जब आप भैया और भाभी के इस डांस परफॉर्मेंस को देखेंगे तो आप अपने दांतों तले उंगलियां जरूर दबा लेंगे। घर का पूरा काम करने के बाद में भाभी जब फ्री हुई तो उन्होंने भैया के साथ मिलकर के मुकाबले गाने पर अपने घर की छत पर ऐसा डांस किया जिसे पूरा देश देख रहा है। भैया अगर शेर है तो भाभी सवा शेर है दोनों के डांस को देखकर के आप इस वीडियो को बार-बार देखना चाहेंगे।

देखिए वीडियो

सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म फेसबुक एक्स और इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को जमकर लोग शेयर कर रहे हैं। कुछ यूजर्स लिख रहे हैं कि अगर प्रभु देवा आपका डांस स्टेप को देख लेगा तो वह खुद भी सरमा जाएगा। आप भी भैया और भाभी के इस डांस स्टेप का मजा लीजिए और हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा यह डांस आपको कैसा लगा।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Dance Video TRENDING NEWS Viral News Viral Video
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।