बत्ती बुतावा जियान होत रतिया गाने में आम्रपाली और निरहुआ ने मचा दिया धमाल - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

बत्ती बुतावा जियान होत रतिया गाने में आम्रपाली और निरहुआ ने मचा दिया धमाल

Sub Editor

बत्ती बुतावा जियान होत रतिया गाने में आम्रपाली और निरहुआ ने मचा दिया धमाल
whatsapp

बत्ती बतावा हो जियान होत रतिया ,आवा प्यार करे के उतरा हाली नथिया ना तो बाटे बाटे में भोर हो हो। गाना आजकल कहीं भी शादी समारोह या फिर रास्ते में किसी भी रिसोर्ट होटल में आप इसे सुन लेंगे। हर्बल की उम्र की लोगों के द्वारा पसंद किए जाने वाला यह गाना आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव पर बहुत ही शानदार तरीके से फिल्माया गया एक रोमांटिक गाना है। गाने को सुनने के बाद में जहां लोग झूम रहे हैं वहीं इस गाने का टाइटल बेतवा तोहार गोर हुई हो लोग के मुंह में बसा हुआ है। वैसे आपको तो पता ही है कि इन दोनों की जोड़ियां के द्वारा कई बेस्ट गाने इंडस्ट्री को दिए जा चुके हैं।

See Vedio

https://www.youtube.com/watch?v=lcgqvkW68YA

बत्ती बुतावा जियान होत रतिया गाने में आम्रपाली और निरहुआ ने मचा दिया धमाल

फ्रेंड्स आपको तो पता ही है भोजपुरी की जुबली स्टार निरहुआ यादव और यूट्यूब की क्वीन कहीं जाने वाली आम्रपाली दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर जोड़ियां में से एक है। निरहुआ यादव और आम्रपाली दुबे को लेकर सोशल मीडिया में खबरें भी अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं।

हाल ही में इन दोनों स्तरों के बीच रिलेशनशिप की चर्चाओं की बाजार को गर्म करने वाली खबरें भी आ रही थी कहां जा रहा था कि दोनों ने चोरी छुपे शादी कर ली है। आपको तो पता ही होगा कि अमरपाली दुबे ने वर्ष 2014 में भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की है और उनकी पहली फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी थी। इसी फिल्म से दोनों की जोड़ी ने भोजपुरी सहित पूरे देश की ऑडियंस का दिल जीत लिया था। दोनों ऐक्टर्स ने एक दूसरे के साथ में 30 ज्यादा फिल्में की हैं।

बत्ती बुतावा जियान होत रतिया गाने में
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!