Raid-2 Teaser : अजय देवगन का और रितेश देशमुख की आने वाली फिल्म रेट टू का टीजर आज रिलीज किया जा चुका है। टीचर के रिलीज होते ही लोगों ने इसे हाथों हाथ ले लिया है लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म में हनी सिंह के द्वारा गाने भी गए गए हैं।
Raid-2 का टीजर रिलीज : मैंने कब कहा मैं पांडव हूं मैं तो पूरी महाभारत हूँ
गर्मियों की छुट्टियों में हिंदी सिनेमा में एक नई फिल्म धमाल मचाने आ रही है वह रेड-2। इश्क फिल्म का आज शुक्रवार को पहला टीचर जारी किया गया है इस टीचर में दोनों लीडिंग हीरो के बीच में यानी अजय देवगन और रितेश देशमुख के बीच में टशन देखने को मिल रही है। टीचर देखकर ही लोग अंदाजा लगा रहे हैं की फिल्म काफी एक्साइटमेंट भारी होने वाली है। 1 में को यह फिल्म रिलीज होने वाली है इस फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार और कृष्ण कुमार हैं। डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता के द्वारा बनाई गई इस फिल्म को देखने के लिए अभी से लोगों के बीच में एक्साइटमेंट बढ़ चुका है।
आपने देखा होगा कि पहले सीक्वेंस में इस फिल्म में किस तरीके से अजय देवगन के द्वारा एक राजनीतिक घर में रेड डाली गई थी और किस तरीके से घर में कोने-कोने से चुपके चुपके से सोने चांदी और ज्वेलरी मिली थी इसके साथ ही उसे राजनेता के संबंध है दिल्ली के बड़े नेताओं से भी था लेकिन फिल्म काफी एक्साइटमेंट थी हालांकि फिल्म काफी दिन हो चुके हैं लेकिन अभी इस फिल्म का क्रेज बना हुआ है।
जेल में कैद है रामेश्वर सिंह
फिल्म के अभिनेता अजय देवगन ने भी रेडी टू का टीचर शेयर करते हुए लिखा है 74 में रेट और 4200 करोड रुपए इस बार और भी बड़ी बड़ी होगी। टीचर की शुरुआत में आप सुन सकते हैं कि पीछे से एक आवाज आ रही है कि टैक्स का मामला फाइल लेकर भी सुलझाया जा सकता था दूसरा आदमी बोलता है कि क्या जरूरत थी सरकारी अफसर के लिए राजा जी को फौजी बुलाने की। इसके बाद रामेश्वर सिंह सामने आते हैं कैदियों की कपड़ों में और वह कहते हैं किसका नाम ले लिया सुबह-सुबह और फिर होती है अमर पटनायक बने अजय देवगन की धांसू एंट्री।