Shorts Videos WebStories search

Sidhu Moose Wala 1st Death Anniversary : एक साल बाद फिर घटनास्थल पर पहुंची माँ आज निकाली जाएगी इंसाफ दो मार्च’ रैली

Content Writer

whatsapp

Sidhu Moose Wala 1st Death Anniversary: दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Punjabi Singer Sidhu Moose Wala)  की हत्या को आज एक साल हो गया है। पिछले साल आज ही के दिन मनसाना के जवारके गांव में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह के शार्प शूटरों ने सिद्धू मुजवाल की शाम करीब साढ़े पांच बजे गोली मारकर हत्या कर दी थी. पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में गांव को सिद्दू मूजवाला के पोस्टरों से सजाया गया है और सहज पाठ के बाद पूरे गांव में ठंडे पानी की बोतलें भी लगाई जाएंगी। गायक का गांव मूसा और श्मशान घाट उनके चाहने वालों के लिए यादगार बन गया है। श्मशान घाट के पास मूजवाला पोस्टर और टी शर्ट की दुकानें सजी हैं।

पहली पुण्यतिथि  पर निकलेगा ‘इंसाफ दो मार्च’

शाम को मनसाना गुरुद्वारा सिंह सभा से बस स्टैंड तक ‘इंसाफ दो मार्च’ भी निकाला जाएगा। पुलिस ने पूरे मामले में 35 आरोपियों को नामजद किया था, जिनमें से 4 आरोपियों की मौत हो चुकी है, जबकि 4 विदेश में बैठे हैं, पुलिस का दावा है कि उन्हें जल्द भारत लाने की कोशिश की जा रही है. गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के भाई अनमोल बिश्नोई सचिन थापन लिपिन नेहरा और विदेश में बैठे सिद्धू की मौत के आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

बेटे के हत्यारे गिरफ्त से बाहर :  मूसेवाला के माता-पिता

लेकिन इस कार्रवाई के बाद भी सिद्धू के माता-पिता खुश नहीं हैं. उन्होंने साफ तौर पर आरोप लगाया कि सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या करने वाले गुंडे मास्टरमाइंड नहीं थे। ये खरीदे हुए लोग थे जो सिद्धू को मारने आए थे। असली अपराधी अभी फरार हैं।

घटनास्थल पर पहुच फूट फूट कर रोई माँ

रविवार को मूसेवाला की पहली पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर जवाहर गांव में जहां उनके बेटे की गोली मारकर हत्या की गई थी, वहां गोली के निशान देखकर उनकी मां चरण कौर फूट-फूट कर रो पड़ीं. वह मारे गए गायक की याद में जवाहर के ग्रामीणों द्वारा आयोजित एक प्रार्थना में शामिल हुईं। उसने कहा कि गोलियों के ये निशान उसे मेरे बेटे के साथ हुई क्रूरता की याद दिलाते हैं। एक साल बीत चुका है लेकिन हम अभी भी न्याय का इंतजार कर रहे हैं। जब तक मास्टरमाइंड को सजा नहीं मिलती तब तक न्याय के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी। उनकी हत्या एक बड़ी साजिश का हिस्सा थी और असली साजिशकर्ताओं का पर्दाफाश होना अभी बाकी है।

गैंगस्टर म्यूजिक इंडस्ट्री की मिलीभगत

दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Punjabi Singer Sidhu Moose Wala)  के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि यह हत्या गुंडों का काम नहीं है बल्कि उन लोगों का है जिन्हें मूसेवाला की हत्या से फायदा हुआ होगा. गैंगस्टर म्यूजिक इंडस्ट्री के लोगों के साथ रंगदारी गैंग चला रहे हैं। हमने व्यक्तियों के खिलाफ सबूत दिए लेकिन पुलिस ने जांच को केवल गैंगस्टर तक सीमित कर दिया है।उन्होंने कहा कि जेल के अंदर लॉरेंस बिश्नोई का हालिया साक्षात्कार उनकी ताकत दिखाने का एक प्रयास है, ताकि वह गवाहों पर दबाव बना सकें। इसी दौरान मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह। मूसा सोमवार को गांव में होने वाले कार्यक्रमों में शामिल नहीं होंगे क्योंकि वह मुजवाला की अगली परियोजना के लिए कुछ सौदों पर हस्ताक्षर करने के लिए यूनाइटेड किंगडम में हैं।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

1YearOfSidhuInJustice sidhu moose wala death date SidhuMooseWala
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।