Adipurush Ram Siya Ram Song Out: फिल्म ‘आदिपुरुष’ और इसकी स्टार कास्ट पिछले काफी समय से चर्चा में है। इन तमाम विवादों के बाद भी फिल्म के ट्रेलर और अब पहले गाने ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है. फिल्म के पहले गाने का लोगों को बेसब्री से इंतजार था और आज गाना रिलीज हो गया है. गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने के बोल और म्यूजिक इतना कमाल का है कि सुनने वाले हंसने लगते हैं लोग इस गाने की तारीफ कर रहे हैं.
The soul of Adipurush 🔥#RamSiyaRam full song out now.
Hindi :- https://t.co/IXp3JoSfUf
Telugu :- https://t.co/PeqKJ9c5E3
Tamil :- https://t.co/8sWWBSIdqX
Malayalam :- https://t.co/JXSaCOjLOI
Kannada :- https://t.co/MmsCbiedeC#Adipurush in cinemas worldwide on 16th June.… pic.twitter.com/QtCuzzR0fh— Prabhas FC (@PrabhasRaju) May 29, 2023
सोशल मीडिया पर ‘राम सिया राम’ से मच गई धूम
‘आदिपुरुष (Adipurush New Song Out) नया सॉन्ग आउट’ के गाने ‘राम सिया राम’ के बोल ने कमाल कर दिया है. संगीत के हर शब्द ने इस भक्ति गीत को मधुर बना दिया। ‘राम सिया राम’ गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फिल्म ‘आदिपुरुष’ के इस गाने को मशहूर गीतकार मनोज मुंतसिर शुक्ला ने लिखा है और सचेत-परंपरा ने गाया है. आपको बता दें कि पैन इंडिया स्टार प्रभास ने खुद कल आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फिल्म ‘आदिपुरुष’ के नए गाने की जानकारी फैन्स को दी थी और तभी से फैन्स इस गाने के रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है.
फिल्म की रिलीज डेट –
जब से ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है, फैंस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इस गाने के रिलीज होने के बाद से लोगों का उत्साह चौगुना हो गया है. ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रभास, कृति सनोन और सैफ अली खान हैं। सुपरस्टार प्रभास की फिल्म आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। रामायण की कहानी पर बनी प्रभास की फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
प्रभास का वर्कफ्रंट –
प्रभास जल्द ही डायरेक्टर प्रशांत नील की फिल्म सलार में नजर आएंगे। जो ‘आदिपुरुष’ के बाद रिलीज होगी। इसके अलावा वह संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।