कश्मीर फाइल,द केरला स्टोरी के बाद एक और फ़िल्म भारत में 7 जुलाई को रिलीज होने जा रही है जिसका फर्स्ट लुक आउट हो चूका है.
2 बार के नेशनल अवार्ड विनर संजय पूरी चौहान की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म का पहला लुक संजय पूरी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट किया है,और लिखा है कि #72Hoorain
जैसा वादा किया गया था, हम आपको हमारी फिल्म #72हुरैन का फर्स्ट लुक पेश कर रहे हैं। मुझे यकीन है कि आपको यह पसंद आएगा। क्या होगा यदि आप आतंकवादी आकाओं द्वारा आश्वासन के अनुसार 72 कुंवारियों से मिलने के बजाय एक क्रूर मौत मर रहे हैं? पेश है मेरी आने वाली फिल्म “72 हुरैन” का फर्स्ट लुक। यह फिल्म 7 जुलाई, 2023 को रिलीज होने वाली है।#72Hoorain
https://twitter.com/ashokepandit/status/1665248134308700161?t=GV2zAgCL6auO4iIchjbKqw&s=19