मनोरंजन

खलनायक का किरदार निभाने वाले अभिनेता किसलिए ‘लिम्का बुक ऑफ रिकाडर्स’ में है दर्ज

खबरीलाल: एक जमाना था जब फिल्मों में खलनायकों का इतना बोलबाला था कि हीरो से ज्यादा खलनायकों की चर्चा होती थी. जीवन उस जमाने के खलनायक रहे हैं, जिन्होंने अपने जानदार अभिनय से फिल्मी पर्दे पर ऐसी छाप छोड़ी कि उनकी छवि खलनायक जैसी बन गई. आपको बता दें कि जीवन ने फिल्मों में भले ही विलेन का काम किया हो, लेकिन असल जिंदगी में वह हीरो थे, बेहद विनम्र, हंसमुख और लोगों का भला करने वाले।

कहा जाता है कि एक टॉप क्लास एक्टर को कितने भी रोल मिल जाते हैं। उस समय धार्मिक फिल्मों का चलन था, जब जीवन को धार्मिक फिल्मों में नारद की भूमिका निभाने का मौका मिला, तो वह भूमिका में इस कदर फिट हो गए कि उन्होंने खुद को नारद मुनि के रूप में स्थापित कर लिया। जीवन को नारद का रोल इतना पसंद आया कि इसके बाद जब भी कोई फिल्मकार नारद मुनि पर फिल्म बनाता, तो वह जीवन को इस रोल के लिए बुलाता। जीवन ने बॉलीवुड सहित विभिन्न भाषाओं की 61 फिल्मों में नारद मुनि की भूमिका निभाई। सबसे अधिक बार नारद मुनि की भूमिका निभाने का उनका रिकॉर्ड ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में दर्ज है।

जीवन कहते थे कि जितने पाप उन्होंने फिल्मों में खलनायक की भूमिका में किए, उससे कहीं अधिक पाप उन्होंने नारद की भूमिका में नारायण-नारायण कहकर धोए। जीवन नारद मुनि की भूमिका निभाते हुए केवल शाकाहारी भोजन करते थे।
जीवन का जन्म 24 अक्टूबर 1915 को एक कश्मीरी परिवार में हुआ था। उनका असली नाम ओंकारनाथ धर था। जीवन केवल तीन साल का था जब उसके माता-पिता की मृत्यु हो गई। वह एक संयुक्त परिवार में रहते थे, उनके 24 भाई-बहन थे।
जीवन जब 18 साल के थे, तब फिल्मों में अभिनय का इतना क्रेज था कि लगभग हर फिल्मी शौकीन फिल्म अभिनेताओं में उनकी छवि देखता था और फिल्मी दुनिया में अपनी किस्मत आजमाना चाहता था, यही वजह थी। बॉलीवुड में ऐसे कई अभिनेता क्यों हुए हैं जो घर से भागे बिना घर से अनुमति लिए भी फिल्मों में अपना करियर बनाने के लिए मुंबई शिफ्ट हो गए। कुछ ऐसा ही जुनून ‘जीवन’ को भी फिल्मों में काम करने का था और घर से इजाजत न मिलने के बावजूद वह घर से भागकर फिल्मों में किस्मत आजमाने मुंबई आ गए। आपको जानकर हैरानी होगी कि जब जीवन मुंबई आए थे तो उनकी जेब में सिर्फ 26 रुपए थे।
फिल्मों में अभिनय का सपना लेकर मुंबई आए जीवन को शुरू में संघर्ष करना पड़ा, उन्होंने निर्देशक मोहनलाल सिन्हा के स्टूडियो में रिफ्लेक्टर पर चांदी के कागज चिपकाने का काम किया और जब मोहनलाल सिन्हा को पता चला कि जीवन को अभिनय में दिलचस्पी है। उन्होंने जीवन को 1935 में आई अपनी फिल्म ‘फैशनेबल इंडिया’ में खलनायक का रोल दिया। ‘फैशनेबल इंडिया’ थी जीवन की पहली फिल्म, इस फिल्म में जीवन की अदाकारी कमाल की थी, इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, उन्हें फिल्मों में रोल मिलते रहे।

अपने दुबले-पतले शरीर, लंबे कद-काठी और डायलॉग बोलने के अपने खास अंदाज की वजह से जीवन ने फिल्मों में अपनी एक अलग पहचान बनाई। करियर की शुरुआत में ही जीवन जान गए थे कि उनका चेहरा हीरो के लायक नहीं है, इसलिए उन्होंने विलेन का रोल स्वीकार किया और लंबे समय तक इस रोल में सफल भी रहे।

60, 70 और 80 के दशक में जीवन हिंदी सिनेमा का चर्चित विलेन था। इस बीच उन्होंने एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्मों में धमाकेदार परफॉर्मेंस दी और ऐसा नाम हासिल किया कि लोग आज भी उनकी अदाओं को दोहराते हैं। स्वामी, कोहिनूर, शरीफ बदमाश, अफसाना, स्टेशन मास्टर, अमर अकबर एंथोनी, धरम-वीर नागिन, शबनम, हीर-रंजा, जॉनी मेरा नाम, कानून, सुरक्षा, लावारिस, नया दौर, दो फूल, वक्त, हमराज, बनारसी बाबू, गरम मसाला, धरम वीर, सुहाग, नसीब और गिरफ्तार इस जीवन की यादगार फिल्में हैं।
10 जून 1987 को 71 साल की उम्र में जीवन का निधन हो गया। गौरतलब है कि जियून के बेटे किरण कुमार भी हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता हैं। उन्होंने अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए कई फिल्मों में खलनायक की भूमिका भी निभाई।

Article By Aditya

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े

Sanjay Vishwakarma

संजय विश्वकर्मा (Sanjay Vishwakarma) 41 वर्ष के हैं। वर्तमान में देश के जाने माने मीडिया संस्थान में सेवा दे रहे हैं। उनसे servicesinsight@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है। वह वाइल्ड लाइफ,बिजनेस और पॉलिटिकल में लम्बे दशकों का अनुभव रखते हैं। वह उमरिया, मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने Dr. C.V. Raman University जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में BJMC की डिग्री ली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: NWSERVICES Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker