Bhojpuri film: Bhojpuri film: रितेश पांडेय की फिल्म ‘तू तू मैं मैं’ 15 जुलाई को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी। फ़िल्म समीक्षक कयास लगा रहे है कि यह दर्शकों के लिए एक रोमांचक हॉरर कॉमेडी फिल्म होने वाली है, यह एक रोमांचक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जो अब रिलीज को पूरी तरह से तैयार है। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में रितेश पांडेय, विक्रांत सिंह राजपूत, मधु शर्मा, यामिनी सिंह प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाली हैं। इसकी एक झलक फिल्म के ट्रेलर में भी देखने को मिली है, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा है।
भोजपुरी सिनेमा को यह फ़िल्म दिखाएगी नई दिशा
भोजपुरी सिनेमा में अपनी गायकी और कमाल की एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले एक्टर रितेश पांडे ने फिल्म ‘तू तू मैं मैं’ को बेहद खास फिल्म बताया है. रितेश ने कहा कि ”यह फिल्म अपने नवीनता के साथ भोजपुरी सिनेमा को एक नई दिशा दिखाएगी और भोजपुरी सिनेमा की दुनिया को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी.” यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा का ग्राफ ऊंचा करेगी. फिल्म की पटकथा से लेकर संवाद और गाने इतने अच्छे हैं कि दर्शकों को फिल्म के दौरान भरपूर मनोरंजन मिलेगा.
इनका है फ़िल्म में अहम् योगदान
तू तू मैं मैं का निर्माण जियो स्टूडियोज, मैडज़ मूवीज़ और रियल मूवीज़ प्रोडक्शंस में ज्योति देशपांडे, अविनाश रोहरा, समीर आफताब और वेंकट महेश द्वारा किया गया है। निर्देशक प्रवीण कुमार गुडूरी हैं. कैमरामैन वासु, संगीत छोटे बाबा, गीत अरबिंद तिवारी और सुमित सिंह चंद्रवंशी का है। लेखक इंद्रजीत कुमार हैं. कोरियोग्राफर संजय कोर्वे हैं।
ट्रेलर है जबरजस्त फ़िल्म होगी सुपरहिट
जियो स्टूडियोज ने पहले भी भोजपुरी सिनेमा में कई अच्छे कंटेंट स्ट्रीम किए हैं। जहां एक के बाद एक सुपरहिट फिल्मों के बाद जियो स्टूडियोज ने एक बार फिर भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे के साथ फिल्म ‘तू तू मैं मैं’ पर मुहर लगा दी है. आपको बता दें कि फिल्म ‘तू तू मैं मैं’ में भोजपुरी के सबसे वर्सटाइल कलाकार हैं अवधेश मिश्रा, प्रकाश जयेश, केके गोस्वामी, महेश आचार्य और देव सिंह. फिल्म के फर्स्ट लुक और ट्रेलर ने निश्चित रूप से सभी सिनेप्रेमियों के बीच उत्साह और दिलचस्पी पैदा कर दी है।