खेल और युवा कल्याण विभाग उमरिया के द्वारा संचालित खेलो इंडिया हाकी सेंटर के प्रतिभाशाली खिलाड़ी राजा भैया कोरी को पुनः राष्ट्रीय हाकी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ हैं।
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय हाकी प्रतियोगिता ग्वालियर में आयोजित की गई जिसमे जिले के होनहार खिलाड़ी ने मध्य प्रदेश टीम में जगह बनाई और प्रदेश के स्वर्ण पदक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई राजा भैया को प्रतियोगिता में बेस्ट खिलाड़ी घोषित किया गया .सीमित संसाधन में जिले के खिलाड़ी खूब नाम रोशन कर रहे हैं।
गौरतलब है कि राजा भैया कोरी जिला मुख्यालय के झिरिया मोहल्ला के निवासी है, इनके पिता मिस्त्री का काम करते है। कलेक्टर सभागार में कलेक्टर डा0 कृष्ण देव त्रिपाठी, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी द्वारा खिलाड़ी राजा भैया कोरी को सम्मानित किया गया। उनकी इस सफलता पर जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग से कृष्णा, प्रवीण पसेरिया ( कोच खेलो इंडिया सेंटर उमरिया) सहित अन्य जिला प्रमुख अधिकारियों ने उन्हें बधाई प्रेषित कतरे हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।