Shorts Videos WebStories search

मात्र ₹10 से शुरू करें इस म्युचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट लॉन्ग टर्म में बना देगा मालामाल 22 मार्च तक है मौका

Content Writer

whatsapp

Mutual Fund NFO : इस खबर को पढ़ने के बाद में आपकी बहुत सारे मित्र अपने आप ही खत्म हो जाएंगे। आप भी सोचते हैं कि म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट करने के लिए आपको लम सम अमाउंट की जरूरत पड़ती है तो शायद आप थोड़े गलत साबित हो सकते हैं। क्योंकि ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी नवी म्युचुअल फंड ने इक्विटी कैटेगरी में एक नया सेक्टरल टेक्नोलॉजी फंड हाल ही में लॉन्च किया है। इस फंड की खास बात यह है कि इसमें मात्र आप ₹10 से इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं। इस फंड का नाम नवी निफ़्टी आईटी इंडेक्स फंड है। इस फंड का जो सब्सक्रिप्शन है वह 11 मार्च से ओपन हुआ है लेकिन 22 मार्च को या क्लोज भी हो जाएगा। फंड हाउसों का मानना है कि लॉन्ग टर्म में कैपिटल अप्रिशिएसन के लिए यह स्कीम बहुत ही शानदार साबित हो सकती है।

मात्र ₹10 से शुरू कर सकते हैं इन्वेस्टमेंट

इस म्युचुअल फंड में आप सिर्फ ₹10 से इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं और उसके बाद में आप ₹1 के मल्टीपल निवेश को कर सकते हैं। फिलहाल या स्कीम ओपन एंडेड स्कीम है इसमें इन्वेस्टर जब तक चाहे रिडेंप्शन भी कर सकते हैं। बड़ी खास बात यह है कि इसमें कोई एग्जिट लोड भी आपको नहीं लगता है।

मात्र ₹10 से शुरू करें इस म्युचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट लॉन्ग टर्म में बना देगा मालामाल 22 मार्च तक है मौका
Start with just ₹ 10, investment in this mutual fund will make you rich in the long term, the opportunity is till 22 March.

कौन-कौन कर सकता है इंवेस्टमेंट

सेट मैनेजमेंट कंपनी का मानना है कि जो लॉन्ग तन के इनवेस्टमेंट करने की इच्छुक है वह इस फंड में इंवेस्टमेंट कल सकते हैं। इस बिजल पंचमहल विश मिलकर नेपाल निफ्टी id इंडेक्स में आने वाली छुट्टी ऑरकुट से जुड़ी सिक्योरिटी टीम मैं आपको इन दुश्मन करने का मौका मिलेगा। हालाकि स्कीम की जो पर सामने से निपट इंडेक्स की परफॉरमेंस की हिसाब से ही होगी। लेकिन इसमें एक बात और है फंड हाउस फंड का मानना है कि इस इसकी मैं इंग्लिश में बेर कबर कोई गारंटी रिटर्न नहीं है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Mutual Fund NFO Mutual Funds मात्र ₹10 से शुरू करें इस म्युचुअल फंड
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।