LIC News : LIC के इस प्लान में निवेश के बाद हो जाएंगे टेंशन फ्री मिलेगी हर माह ₹21000 की पेंशन - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

LIC News : LIC के इस प्लान में निवेश के बाद हो जाएंगे टेंशन फ्री मिलेगी हर माह ₹21000 की पेंशन

Editor

LIC News : LIC के इस प्लान में निवेश के बाद हो जाएंगे टेंशन फ्री मिलेगी हर माह ₹21000 की पेंशन
whatsapp

LIC News : देश की जानी-मानी दिग्गज इंश्योरेंस कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन आफ इंडिया के द्वारा एक से बढ़कर एक इंश्योरेंस प्लान मार्केट में ले जाते हैं ताकि भारतीय ग्राहकों को मुनाफा के साथ-साथ उनका फ्यूचर भी सिक्योर रहे।

यदि आप कुछ बचत करने की सोच रहे हैं और आपने लिक में इन्वेस्टमेंट करने का प्लान बनाया हुआ है तो आज हम आपको कुछ ऐसा प्लान बनाएंगे जिसमें आप इन्वेस्टमेंट करने के बाद में आपको आने वाले समय में एक अच्छी पेंशन भी मिलेगी।

LIC की एक बेस्ट सेलिंग पॉलिसी है जिसका नाम है जीवन अक्षय इस प्लान में इन्वेस्टमेंट के बाद में आपको एक निश्चित समय के बाद में हर महीने पेंशन मिलती है। देश का कोई भी नागरिक इस पॉलिसी में इन्वेस्टमेंट करके अपने फ्यूचर में पेंशन प्राप्त कर सकता है।

LIC News : LIC के इस प्लान में निवेश के बाद हो जाएंगे टेंशन फ्री मिलेगी हर माह ₹21000 की पेंशन
LIC News: After investing in this plan of LIC, you will become tension free, you will get pension of ₹ 21000 every month.

इस प्लान की खास बात यह है कि आपको इसमें रेगुलर प्रीमियम जमा करने की जरूरत नहीं पड़ती है। अगर आप इसमें वन टाइम इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तब भी यह पॉलिसी आपके काम की है इसी वजह से पूरे देश भर में एलआईसी के जीवन अक्षय प्लान को काफी पसंद किया जा रहा है।

पॉलिसी अवधि के दौरान अगर इन्वेस्टमेंट करने वाली की मौत हो जाए तो नॉमिनी को एक मुफ्त इंश्योरेंस की रकम मिल जाती है जिससे उसे परिवार का आर्थिक संकट भी टाल जाता है।

एलआईसी के इस प्लान यानी अक्षय पॉलिसी में आपको 40 लाख 72000 का इन्वेस्टमेंट एक बार में करना होगा और आपके आने वाले समय में हर में 20000 की पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी। इस प्लान में इन्वेस्टमेंट करके आप अपने बुढ़ापे के लिए पेंशन प्लान तैयार कर सकते हैं।

LIC News lic news hindi Lic news today Lic news today live
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!