Shorts Videos WebStories search

Crypto Price:  औंधे मुंह गिर गया BitCoin,Ethereum की चमक पड़ गई फीकी नोट करिए टॉप-10 क्रिप्टो की लेटेस्ट प्राइस

Content Writer

Crypto Price:  औंधे मुंह गिर गया BitCoin Ethereum की चमक पड़ गई फीकी नोट करिए टॉप-10 क्रिप्टो की लेटेस्ट प्राइस
whatsapp

Crypto Price:  पूरे विश्व भर में क्रिप्टोकरंसी ने धीरे-धीरे अपनी पैठ जमा ली है.क्रिप्टो में जिसने भी इन्वेस्ट में कियावह क्रिप्टो का ही होकर रह गया.बात अगर सबसे   बसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) की बात करें तो इसकी चमक भी आधे प्रतिशत से अधिक कम हुई लेकिन इसके वावजूद भी क्रिप्टो मार्केट में बिटक्वॉइन का दबदबा बढ़ा है। मिली जानकारी के अनुसार एक बिटकॉइन अभी 0.68 फीसदी की कमी  के साथ 64,351.47 डॉलर (53.79 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में उपलब्ध रहा है। बिटक्वॉइन के बाद अगर दूसरे सबसे बड़े क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) की चमक ढाई फीसदी से अधिक कम हुई है। इसके साथ ही अगर पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 0.75% की गिरावट आई है और यह 2.45 लाख करोड़ डॉलर (204.80 लाख करोड़ रुपये) रह गया है।

टॉप-10 क्रिप्टो में आई तेज 

आइए अब देखते हैंएक सप्ताह के अंदर टॉप 10 क्रिप्टोकरंसी केनतीजा, शीर्ष-10 में केवल एक क्रिप्टो – डोजेक्वॉइन  – में अच्छा साप्ताहिक उछाल है। सात दिनों में यह डेढ़ फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है। इस अवधि के दौरान, दो और क्रिप्टो – टेथर  और यूएसडी क्वॉइन ग्रीन  हैं लेकिन वृद्धि केवल मामूली है। दूसरी ओर, कार्डानो एक सप्ताह में सबसे खराब स्थिति में है और 13 प्रतिशत से अधिक नीचे है। इसके अलावा एवालांचे 11 फीसदी नीचे, सोलाना 10 फीसदी से ज्यादा नीचे, एथेरियम और बीएनबी 9 फीसदी से ज्यादा नीचे, बिटकॉइन करीब 6 फीसदी नीचे और एक्सआरपी करीब 2.5 फीसदी नीचे है.

मार्केट का किंग है बिटकॉइन 

कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार अगर बात करेंतो एक दिन में 10202 करोड़ डॉलर (8.53 लाख करोड़ रुपये) क्रिप्टो का लेन-देन किया गया है, जो बीते दिनों की तुलना में 8.07% कम बताया जा रहा है.वही जानकारी यह भी आ रही है कि पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.04 फीसदी मजबूत हुई है और क्रिप्टो बाजार में इसकी एक बड़ी 51.52 फीसदी हिस्सेदारी है।

जानिए टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज की रेटिंग 

क्रिप्टो मौजूदा भाव  24 घंटे में उतार-चढ़ाव
1 बिटक्वॉइन (BitCoin) 64,351.47 डॉलर (-) 0.68%
2 एथेरियम (Ethereum) 3,341.20 डॉलर (-) 2.61%
3 टेथर (Tether) 1.0 डॉलर (-) 0.01%
4 बीएनबी (BNB) 555.50 डॉलर (-) 2.68%
5 सोलाना (Solana) 175.11 डॉलर 0.23%
6 एक्सआरपी (XRP) 0.6186 डॉलर (-) 0.69%
7 यूएसडी क्वॉइन (USD Coin)  1.0 डॉलर 0.01%
8 डोजेक्वॉइन (DogeCoin) 0.1623 डॉलर 2.32%
9 कार्डानो (Cardano) 0.6281 डॉलर 0.75%
10 एवालांचे (Avalanche) 54.49 डॉलर (-) 0.59%

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

BitCoin Crypto Price Ethereum
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।