Maiya Samman Yojana : महिलाऐं चेक करें अपना खाता सरकार जमा कर रही रही है 7500 रूपए  - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

Maiya Samman Yojana : महिलाऐं चेक करें अपना खाता सरकार जमा कर रही रही है 7500 रूपए 

Editor

Maiya Samman Yojana : महिलाऐं चेक करें अपना खाता सरकार जमा कर रही रही है 7500 रूपए 
whatsapp

Maiya Samman Yojana : प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिएदेश की झारखंड सरकार के द्वारा वर्ष 2024 में घोषणा की गई थी कि राज्य में निवास रन पात्र महिलाओं के खाते में प्रतिमाएं ₹2500 की राशि भेजी जाएगी.हेमंत सोरेन सरकार की मंसा है कि झारखंड में रहने वाली महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए यह योजना बड़ी कारगर साबित होगी.यदि आप भी इस योजना की हितग्राही है तो यह खबर आपके लिए बड़े ही काम कीहै.क्योंकि इस योजना को लेकर की एक बड़ा अपडेट सामने आया है.

Maiya Samman Yojana : महिलाऐं चेक करें अपना खाता सरकार जमा कर रही रही है 7500 रूपए 

पात्र महिलाओं के लिए बड़ी खबर

अभी हाल ही में झारखंड में निवासरथ पत्र हितकारी को मैया सम्मान योजना के तहत मार्च के महीने में ऐसी लाखों महिलाओं कोएक मुफ्त3 महीने केपैसे यानी 7500 उनकेबचत खातों में सरकार के द्वारा डाले गए थे.अभी इस योजना में ऐसी 20 लाख से अधिक महिलाएं हैं जिन्हें राशि नहीं मिली है.उन महिलाओं की खातों में राशि अब डालने का काम झारखंड सरकार के द्वारा किया जा रहा है.जिन महिलाओं के पास में पोस्ट ऑफिस का खाता है वह उन खातों में भी अपने रकम को चेक कर सकती हैं.यदि बजत खातों में पैसा नहीं आया हैतो पोस्ट ऑफिस के खातों में पैसा डाला जा रहा है.विभाग की अधिकारियों के द्वारा पात्र हितग्राहियों को कहा गया है कि अपने खातों को अवश्य चेक करें.

Maiya Samman Yojana : महिलाऐं चेक करें अपना खाता सरकार जमा कर रही रही है 7500 रूपए 
Maiya Samman Yojana : महिलाऐं चेक करें अपना खाता सरकार जमा कर रही रही है 7500 रूपए

आया ये बड़ा अपडेट सामने 

दरअसल मैया सम्मान योजना की हितग्राहियों को बहुत लोगों को नहीं पता है कि उनके पैसे अब पोस्ट ऑफिस के बचत खाते में आ रहे हैं.लेकिन कई पात्र हितग्राही महिलाओं की पोस्ट ऑफिस के खातों में मैया समाज योजना के पैसे जमा हो चुके हैं.क्योंकि इस योजना की हितग्राही महिलाओं को पता ही नहीं था की योजना के पैसे पोस्ट ऑफिस में भी आने वाले हैं.जब उनके द्वारा पोस्ट ऑफिस के खातों को जांचा गया तो पता चला कि उनके पैसे पहले ही आ चुके हैं.यही कारण है कि इन दोनों झारखंड में पोस्ट ऑफिस से खातों की जांच करने के लिए महिलाओं की लाइन पोस्ट ऑफिस में लग रही है.

Maiya Samman Yojana
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!