Shorts Videos WebStories search

Gold Price Today : मच गई लूट सोना हो गया 900 रुपए से भी ज्यादा सस्ता खबर सुन बज गए ढोल 

Content Writer

Gold Price Today : मच गई लूट सोना हो गया 900 रुपए से भी ज्यादा सस्ता खबर सुन बज गए ढोल 
whatsapp

Gold Price Today : तो भैया अगर आप आज प्लान कर रहे हैं कि घर में कोई गोल्ड ज्वेलरी लानी है,तो यह खबर पढ़कर के आप खुशी से उछल पड़ेंगे.क्योंकि गोल्ड खरीदने का सही समय आ चुका है सोने की कीमत अब कम हो रही है. अमेरिका और चीन के बीच मामला अब ठंड पड़ रहा हैव्यापारिक समझौतेकी खबर के कारणइसके साथ ही पश्चिम एशिया में टेंशन बाजी भी काम हो रही हैइन सभी खबरों के बीच में कारोबारी की बिकवाली देश की राजधानी दिल्ली मेंशुक्रवार को सोने की कीमत ₹930 से घटकर के 97670 रुपएप्रति 10 ग्राम पर हो गई है

बात अगर 99.9% शुद्धता वाले सोने की की जाए तो गुरुवार को 98600प्रति 10 ग्राम पर इसकेसाथ ही यह बंद हुआ है.ऐसा अखिल भारतीय सर्राफा संघ का कहना है. इसके साथ ही99.5% शुद्धता वाला सोना97200 प्रति 10 ग्राम पर रह गया यह 850 रुपए कम हुआ है.बीते कारोबार मेंप्रसिद्ध 10 ग्राम इसका रेट 98050 था.

Gold Price Today : मच गई लूट सोना हो गया 900 रुपए से भी ज्यादा सस्ता खबर सुन बज गए ढोल 

इस कारण  आई सोने की कीमतों में गिरावट?

जब सोने का रेट कम होता है तब आप काफी खुश होते हैं क्योंकि आपको कम पैसे में ज्यादा सोना मिल जाता है.लेकिन आप यह सोच रहे होंगे कि आखिर क्यों सोने के रेट में गिरावट आ गई तो आपको बता दें की मुख्य कार्यपालक अधिकारी अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज चिंतन मेहता ने बताया है किसोने के रेट में गिरावट लगातार ऐसे ही रहेगी क्योंकिमुनाफा वसूली मजबूत हो रही है.इसके साथ ही नए भू राजनीतिक कारणका अभाव होने के कारण सुरक्षित निवेशकी डिमांड कम होती चली जा रही है.

इसराइल और ईरान की तनाव के बीच में जिस तरीके से ईरान के द्वाराकच्चे तेल की और संरचना और परिवहन मार्गो में विशेष रूप से होम्स जलडमरूमध्य परजितना उत्पन्न हो गया था और जिसमें ईरान ने फिर संयम बरत लिया है उसके बाद में क्रूड मिल के में भी गिरावट हुई हैइस कारण गिरावटके कारण मार्केट मेरे से जब काम हुआ तो सोने पर काफी प्रेशर पड़ गया.

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Gold Price Today
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!