Stock News : वैसे तो मार्केट काफी निराशाजनक है और लगभग 7 दिनों से इसमें गिरावट देखी जा रही है। लेकिन गिरते हुए मार्केट में भी अगर कोई शेर बढ़ रहा है तो वह स्टेट बैंक आफ इंडिया का शेयर प्राइस एसबीआई के शेरों ने अपने निवेशकों को काफी खुश करके रखा हुआ है जबकि मार्केट निराश कर रहा है। पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग बैंक्स की लिस्ट में आप साइट रैली लीड एसबीआई के द्वारा की गई है।
बता तेरे आज सोमवार की तो सोमवार को मार्केट में यह 1:50 % की तेजी के साथ में 870.25 रुपए पर क्लोज हुआ है। सोमवार को काफी अच्छा परफॉर्मेंस होने के कारण एसबीआई का डेली चार्ट अब क्लासिक पुलिस पैटर्न बना चुका है जो की बता रहा है कि स्टॉक में आगे भी तेजी चालू रहेगी। वैसे भी आपको पता है कि रिजर्व बैंक आफ इंडिया की मॉनेटरी पॉलिसी समिति की 3 दिन की बैठक चालू हो चुकी है बताया जा रहा है कि आने वाला समय बैंकिंग स्टॉक को प्रभावित भी कर सकता है।
सोमवार को जिस तरीके से आपने देखा कि एसबीआई में हाई वॉल्यूम था उसे देख करके एक्सपट्र्स यही क्लास लगा रहे हैं कि इस स्टॉक में प्राइस और वॉल्यूम का सही मायने में सिंक चल रहा है। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के शेयर में 859 का स्टार प्लस रखकर के इसमें 896 से ₹900 के टारगेट के लिए बाय किया जा सकता है। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया देश का सबसे बड़ा पीएसयू बैंक है जिसमें पिछले एक महीने में 9% की तेजी देखी जा रही है।