Stock News : आपको तो पता ही है कि इंजिनियर्स इंडिया लिमिटेड देश की नामी ग्रामीण इंजीनियरिंग और कंसल्टेंसी कंपनी है। इस कंपनी को देश में नवरत्न कंपनी का तमगा भी प्राप्त है। जाने-माने एक्सपट्र्स सेठी फिल्म मार्ट से जुड़े हुए विकास शेट्टी के द्वारा नवरात्रि 2025 के दौरान इस स्टाफ को खरीदने की सलाई भी निवेश को दी गई है। इसके बारे में एक्सपर्ट्स का रहे हैं कि अगली नवरात्रि तक किया है शानदार परफॉर्मेंस करेगा। मौजूदा हालातो की बात करें तो वर्तमान में यह 37% के नीचे 191 रुपए की रेंज पर कारोबार करने में लगा हुआ है।
क्या है कंपनी का इतिहास
अगर इस कंपनी के इतिहास की बात करें तो इंजीनियर से इंडिया लिमिटेड 1965 में अस्तित्व में आई थी। वर्तमान में नवरत्न कंपनी का दर्जा प्राप्त है यह कंपनी देश और विदेश की इंजीनियरिंग और कंसल्टेंसी में लीडिंग कंपनी मानी जाती है। अगर कारोबार की बात करें तो यह कंपनी तेल और गैस सेक्टर में अपना प्रभुत्व जमा करके रखी हुई है। साउथ अमेरिका अफ्रीका मिडल ईस्ट और साउथ एंड सेंट्रल एशिया में भी है कंपनी भारत के अलावा अपनी उपस्थिति दर्ज किए हुए हैं। पारंपरिक कम तेल और गैस के अलावा यह कंपनी ने अपने काम में डायवर्सिफिकेशन भी करके रखा हुआ है। वर्तमान में नवरत्न कंपनी मेटल डिफेंस फर्टिलाइजर वेस्टीवाटर मैनेजमेंट इंग इंफ्रास्ट्रक्चर और भारत मे बी हाथ आजमा रही है। इसके साथ ही प्रासंगिक कामों जैसे रिनुअल्स बायोफ्यूल से ग्रीन हाइड्रोजन क्लीन एनर्जी सेगमेंट में भी कंपनी की उपस्थिति दमदार तरीके से है। कहां जाए तो यह है इंजिनियर्स इंडिया लिमिटेड एनर्जी सॉल्यूशंस पर पूरी तरीके से काम करने में लगी हुई है।
क्या होगी कंपनी की उड़ान
इस कंपनी के बगैर बिजनेस की बात करें तो 2024 के जुलाई में इंजिनियर्स इंडिया लिमिटेड के शेर के प्राइस 303 रुपए हाई गए हुए थे वहीं से इसने 37% नीचे आकर के 191 पर ट्रेड कर रही है। 142 रुपए किलो प्राइस पर मार्च के महीने में इसके शेयर गए हुए थे। इस कंपनी पर नजदीकी इस नजर बनाए हुए मार्केट एक्सपर्ट्स विकास शेट्टी का रहे हैं कि अगली नवरात्रि तकिया 250 रुपए जा सकती है यानी यह 30% से अधिक का मुनाफा उन्हें देगी जो इस पर विश्वास जताएंगे।