Shorts Videos WebStories search

Tata Mothers Demerger Record Date : कल से शुरू होने वाले दे मर्जर में क्या मिलेगा निवेशकों को समझिए सरल शब्दों में

Content Writer

Tata Mothers Demerger Record Date : कल से शुरू होने वाले दे मर्जर में क्या मिलेगा निवेशकों को समझिए सरल शब्दों में
whatsapp

Tata Mothers Demerger Record Date : आपने खूब खबरें सुनी होगी कि टाटा मोटर्स दी मर्जर करने वाला है लेकिन या दे मर्जर क्या है आज हम आपको इस आर्टिकल में बहुत ही आसान तरीके से बताएंगे और बताएंगे कि कैसे दे मर्जर आपके लिए फायदेमंद साबित होने वाला है। दरअसल टाटा ने आधिकारिक घोषणा कर दी है कि डिमर्जर कल से यानी 1 अक्टूबर से प्रारंभ कर दिया जाएगा इसके जरिए कंपनी अपने मौजूदा बिजनेस को अलग-अलग लिस्टिंग करके बांट देगी। कम शब्दों में अगर आपको बता दें तो कंपनी कमर्शियल व्हीकल और पैसेंजर व्हीकल को दो अलग-अलग वर्गों में बांटने जा रही है। निवेश को ऊपर भी इसका असर पड़ने वाला है शेयरधारकों को एक अनुपात एक के आधार पर नई कंपनियों के शेर मिल जाएंगे और दोनों की वैल्यू भी अलग-अलग दिखाई देगी।

कंपनी डिमर्जर के लिए इसलिए अस्वस्थ हो चुकी है क्योंकि उसे एनसीईआरटी मुंबई से बेल्ट से डिमर्जर स्कीम की मंजूरी की कॉपी भी उसके हाथ में मिल चुकी है। वैसे थोड़ी मर्जर की मंजूरी कंपनी को 25 अगस्त 2025 को ही एनसीआरटी से मिल चुकी थी। आपको बता दें कि 10 सितंबर 2025 को रेक्टिफिकेशन आर्डर जारी किया गया इसके साथ ही दोनों देश की कॉपी को लेकर के 25 सितंबर को और 26 सितंबर को बोर्ड की मीटिंग में विधिवत चर्चा भी की जा चुकी है।

टाटा मोटर्स बढ़ जाएगा इन दो कंपनियों में

डिमर्जर के बाद टाटा मोटर्स दो हिस्सों में बढ़ जाएगी जिसमें टीएमएल कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड और इसके साथ ही टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल लिमिटेड।

क्या होगा शेयर का अनुपात

कंपनी डिमर्जिंग करने से पहले ही शेयर रेशों की घोषणा आधिकारिक रूप से कर दी है कंपनी कहना है कि सभी शेर एक अनुपात एक के हिसाब से बांटे जाएंगे टाटा मोटर्स के हर एक शेर पर शेयर होल्डर्स को नई कंपनी में एक शेर मिल जाएगा यानी कंपनी उन्हें एक अनुपात एक के हिसाब से शेयर देगी।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Tata Mothers Demerger Record Date Tata Mothers Demerger Record Date 2025
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।