Investment Tips : जब आप किसी इंश्योरेंस प्लान में निवेश करते हैं या कहीं भी निवेश करते हैं उसे दौरान आप डॉक्यूमेंट से जुड़ी छोटी-छोटी गलतियों को जब नजर अंदाज कर देते हैं तो बाद में जब मैच्योरिटी का समय आता है या डिस्क्लेमर का समय आता है तब काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आईए जानते हैं कि किन छोटी गलतियों को आप जिन्हें नजर अंदाज करते हैं वह आपके लिए बड़ी मुसीबत बन जाती हैं।
डॉक्यूमेंट में देखें यह गलती
अक्सर देखने में आता है कि आपकी सर्विस रिकॉर्ड में आपका नाम कुछ और होता है डेट ऑफ बर्थ कुछ और होती है और आधार कार्ड पैन कार्ड में नाम और डेट ऑफ बर्थ में छोटे-मोटे फर्क होते हैं। लेकिन मैच्योरिटी के दौरान या डेथ क्लेम के दौरान यह छोटी-मोटी समस्याएं मुसीबत का पहाड़ बनकर सामने आ जाती हैं।
डॉक्यूमेंट में गलती मतलब क्या
डॉक्यूमेंट में अक्सर देखा जाता है कि आधार कार्ड पैन कार्ड और सर्विस रिकॉर्ड में जन्मतिथि गलत होती है। गलत से तात्पर्य है कि तीनों डॉक्यूमेंट में जन्मतिथि एक समान नहीं होती है। और ना में भी आपके कभी छोटा-मोटा फर्क हो जाता है ऐसे में गलत दस्तावेज जमा करने पर आपको मैच्योरिटी के दौरान उन दस्तावेजों को निवेश के डॉक्यूमेंट के हिसाब से ही बनवा कर देना पड़ता है। ऐसे मौके पर यदि आप मैच्योरिटी ले रहे हैं तब तो आपने जादू जहर कर ली लेकिन अगर आपकी मौत हो गई और डेथ क्लेम की बारी आई तब आपके परिजनों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है।
क्या करें क्या ना करें
निवेश करने के दौरान आप तमाम डॉक्यूमेंट में अपनी जन्मतिथि और नाम के साथ-साथ अपने नॉमिनी और पते को भी एक बार पड़ताल कर लें कि आपका डॉक्यूमेंट में कहीं कोई डिफरेंस तो नहीं है और अपने निवेश के दौरान जो अपना नाम जन्मतिथि और पता लिखवाया है उसमें कहीं कोई गलती तो नहीं है यदि आप इतना कर लेंगे तो आपको बता दें की मैच्योरिटी के दौरान या फिर क्लेम सेटेलमेंट के दौरान आपको या आपके परिजनों को समस्या नहीं आएगी।