Shorts Videos WebStories search

ये 5 स्टॉक्स अगले 15 दिनों में देंगे शानदार रिटर्न्स सोमवार को इन पर रखे नजर

Sub Editor

ये 5 स्टॉक्स अगले 15 दिनों में देंगे शानदार रिटर्न्स सोमवार को इन पर रखे नजर
whatsapp

Stocks to Buy : पीते तीन कारोबारी सत्र से मार्केट में तेजी देखने को मिल रही है। शेयर मार्केट भी अपने हाई लेवल पर चल रहा है। बात अगर निफ्टी की करें तो निफ्टी ने इंट्राडे में 22420 का न्यू ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बना लिया है। ग्लोबल मार्केट से मिल रही मजबूती के कारण इंडियन मार्केट रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा है। बात करें अगर माइक्रोइकोनॉमिक के सपोर्ट की तो भारत को माइक्रोइकोनॉमिक उत्तर काफी मजबूत है। एक्सिस डायरेक्ट ने अगले 15 दिनों में शानदार कमाई करने के लिए इन पांच दमदार स्टॉक को नोटिस किया है लिए इनका जानते हैं टारगेट और स्टॉपलॉस क्या होगा।

Tata Consumer Share Price

टाटा कंज्यूमर के शेयरों को अगले 30 दिनों तक खरीदने की सलाह दी गई है। यह शेयर 1207 रुपये के स्तर पर है. 1350 रुपये का लक्ष्य और 1100 रुपये का स्टॉपलॉस दिया गया है. 1195 रुपये की सीमा में प्रवेश की सलाह दी जाती है। इस शेयर में एक हफ्ते में करीब 4 फीसदी और दो हफ्ते में करीब 6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

Sun Pharma Advanced Research

सनफार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी के शेयर 381 रुपये पर बंद हुए. 420 रुपये का लक्ष्य दिया गया है जबकि स्टॉप लॉस 366 रुपये है. 374-377 रुपये के रेंज में खरीदने की सलाह है। एक हफ्ते में स्टॉक में 5.75 फीसदी और दो हफ्ते में 5.45 फीसदी की तेजी आई है.

Khabarilal

Avanti Feeds Share Price

अवंती फीड्स के शेयर 529 रुपये पर बंद हुए. रु. 616 लक्ष्य और रु. 508 का स्टॉपलॉस दिया गया है. 530-535 रुपये के रेंज में खरीदने की सलाह है। एक हफ्ते में 3.3 फीसदी और दो हफ्ते में 4.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

Hindustan Unilever Share Price

हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर 2416 रुपये पर बंद हुआ. 2545 रुपये का लक्ष्य और 2385 रुपये का स्टॉपलॉस दिया गया है. 2401-2425 रुपये के रेंज में खरीदने की सलाह है। इस सप्ताह स्टॉक 1 प्रतिशत और दो सप्ताह में लगभग 2 प्रतिशत बढ़ा है।

KPR Mill Share Price

टेक्सटाइल सेक्टर की कंपनी केपीआर मिल्स का शेयर 774 रुपये के स्तर पर है। 844 रुपये का लक्ष्य और 756 रुपये का स्टॉपलॉस दिया गया है. 771-778 रुपये की रेंज में खरीदने की सलाह है। एक हफ्ते में स्टॉक में करीब 4 फीसदी और दो हफ्ते में 6.25 फीसदी की तेजी आई है.

stocks news Stocks to Buy
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!