Shorts Videos WebStories search

Smart Watch Under 3000: 10 हजार की यह स्मार्टवॉच महज 2999 रुपये की है। ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ मजबूत सुरक्षा सुविधाओं से लैस

Editor

whatsapp

Smart Watch Under  3000: भारत में 3000 रुपये से कम कीमत में स्मार्टवॉच खरीदने की आप योजना बना रहे हैं ? तो यह पोस्ट आपके लिए लाभदायक साबित हो सकती है। इस पोस्ट में आगें हम आपको 3000 रुपये से कम कीमत वाली उन स्मार्टवॉच के बारे में बता रहे हैं जो फिलहाल इंडिया में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। ये स्मार्टवॉच Boat, Noise और Fire Bolt जैसे ब्रैंड्स की हैं। इसमें आपको बहुत से बढ़िया फीचर भी मिलते हैं। इस लिस्ट को देखने के बाद आप निश्चित रूप से यह तय कर पाएंगे कि बाजार में उपलब्ध स्मार्टवॉच में से आप अपने लिए या अपने प्रियजनों के लिए कौन सी स्मार्टवॉच खरीद सकते हैं? आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स:

boAt Wave Connect | Bluetooth Calling

इस वॉच को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से 2999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही यह फ्लिपकार्ट पर 2,999 रुपये में भी खरीदने के लिए उपलब्ध है, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 999 रुपये है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग, वॉयस असिस्टेंट, कनेक्ट ऑन कमांड, 43mm(1.69”) HD डिस्प्ले, 60+ स्पोर्ट्स मोड्स, हार्ट रेट और SpO2 मॉनिटरिंग, मल्टीपल क्लाउड वॉच फेस, IP68 डस्ट, स्वेट और स्प्लैश रेसिस्टेंट जैसे फीचर्स हैं। इस घड़ी पर सिटी क्रेडिट कार्ड लेनदेन रु। 1500 तक की अतिरिक्त छूट का भी लाभ उठाया जा सकता है।

Khabarilal

Fire Boltt  Ring 2

फायर बोल्ट की यह घड़ी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 2499 रुपये में और फ्लिपकार्ट से रु 2999 में खरीदने का विकल्प है। अतिरिक्त रु. 1500 की छूट का लाभ उठाया जा सकता है। इसमें स्पोर्टी लुक, SpO2 मॉनिटरिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वॉयस असिस्टेंट, रियल टाइम हेल्थ मॉनिटरिंग, ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ 43mm HD फुल टच डिस्प्ले जैसे फीचर्स भी हैं।

ColorFit Icon 2 
नॉइज़ वॉच को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से 2299 रुपये और फ्लिपकार्ट से 2999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस वॉच को 6 कलर ऑप्शन में खरीदने का विकल्प है। फ्लिपकार्ट पर खरीदारी करते समय ऑर्डर देने के लिए सिटी क्रेडिट कार्ड का उपयोग रु। 1,500 तक की अतिरिक्त छूट का लाभ उठाया जा सकता है। इसमें 1.8 डिस्प्ले (500 निट्स ब्राइटनेस), ब्लूटूथ कॉलिंग, एआई वॉयस असिस्टेंट, 100+ क्लाउड आधारित वॉच फेस, इन-बिल्ट गेम्स, नॉइज़ हेल्थ सूटटीएम (SpO2, 24*7 हार्ट रेट ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटर और एक्टिविटी ट्रैकर), 60 शामिल हैं। ह ाेती है मॉड, IP67 वॉटरप्रूफ, 7 दिन की बैटरी लाइफ जैसे स्पोर्ट फीचर्स मौजूद हैं।

Smart Watch Under  3000
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!