Bandhavgarh : चार बाघ एक साथ आए पर्यटकों के सामने पर्यटकों का ये रहा रिएक्शन | See Vedio of tigers

Tiger Sighting at Bandhavgarh : बाँधवगढ़ टाईगर रिज़र्व के मगधी कोर ज़ोन में बाघिन डॉटी और उसके तीन सब एडल्ट्स कब्स पर्यटकों को दिखाए दिए एक साथ चार चार बाघों को देख पर्यटक रोमांचित हो उठे।

Bandhavgarh : विश्वप्रसिद्ध बाँधवगढ़ टाईगर रिज़र्व पूरे विश्व भर में वन्यजीव प्रेमियों के बीच प्रसिद्ध है। Bandhavgarh Tigers Reserve में पर्यटन 1अक्टूबर से प्रारंभ होकर 30 जून तक पर्यटकों के लिए खुला रहता हैं।

एक साथ दिखे चार बाघ :

बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व के मगधी कोर ज़ोन में टाइगर सफारी में पहुँचे पर्यटकों को एक साथ चार टाईगर दिखाई दिए।दरअसल बाघिन डॉटी अपने तीन सब एडल्ट्स टाईगर के साथ सुबह सुबह हल्की हल्की धूप का लुप्त उठा रही थी । तभी पर्यटकों की जिप्सी उन तक पहुँच गई।और काफी समय तक तीनो टाईगर के शांतिपूर्ण तरीके से खड़े रहकर धूप का आनंद ले रहे थे वही पर्यटक भी एक साथ तीन टाइगर्स को देखकर रोमांचित हो उठे,पर्यटकों ने अपने मोबाइल कैमरे में बाघ दर्शन की इस दुर्लभ तस्वीर को कैद कर लिया और सोशल मीडिया में वायरल करने लगें।

कौन हैं बाघिन डॉटी (Dotty):

बाघिन डॉटी का जन्म 2012 में बाँधवगढ़ टाईगर रिज़र्व के मगधी कोर ज़ोन में सुखीपटिहा बाघिन और Blue Eye Tiger के संसर्ग से हुआ था।दरअसल बाघिन डॉटी के माथे के दाहिने तरफ (दाहिनी आँख के ऊपर )Alphabet ‘D’ का निशान है,इसी कारण इसे डॉटी(Dotty) के नाम से जाना जाता है,बाघिन डॉटी ने अपनी टेरीटरी बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व के मगधी कोर ज़ोन में बनाई हुई है,टाईगर महामान के साथ संसर्ग करके बाघिन डॉटी ने चार कब्स को जन्म दिया था,चारो सब एडल्ट्स के साथ भी बाघिन अक्सर देखी जाती हैं।

ट्रेन्ड में हैं बाघिन डॉटी और उसके कब्स:

बाँधवगढ़ में बाघों का दीदार करने पहुँच रहे पर्यटकों के बीच बाघिन डॉटी और उसके सब एडल्ट्स कब्स अक्टूबर के सुरुवाती दिन से ही चर्चा का विषय बने हुए हैं।पर्यटकों की जिप्सियों को देखपर बाघिन डॉटी (Tigress Dotty) और उसके सब एडल्ट्स कब्स जरा भी विचलित नहीं होते यही कारण है कि इस सीजन में बांधवगढ़ पहुँचने वाले पर्यटकों की पहली पसंद मगधी कोर ज़ोन हैं।

Exit mobile version