अपने ही जिले में और शहर में नौकरी की तलाश कर रही युवतियों और महिलाओं के लिए खुशखबरी है,रीवा जिले में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 38 पद रिक्त हैं। ऐसे में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 9 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. परियोजना कार्यालय रीवा शहरी, सिरमौर, सिरमौर-2, रायपुर कर्चुलियान नं., परियोजना कार्यालय मऊगंज, नईगढ़ी, परियोजना कार्यालय गंगेव-2, जावा, थानाथर के कुठिला, हनुमना के जड़कुर 2, रायपुर कर्चुलियान-2 में फॉर्म प्रक्रिया के बाद भर्ती की जाएगी।
9 अगस्त है आखिरी तारीख 38 पद हैं रिक्त
रीवा जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 38 पद रिक्त है। ऐसे में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 9 अगस्त तक आवेदन मगाएं गए है। परियोजना कार्यालय रीवा शहरी, सिरमौर, सिरमौर-2, रायपुर कर्चुलियान क्रमांक, परियोजना कार्यालय मऊगंज, नईगढ़ी, परियोजना कार्यालय गंगेव-2, जवा, त्योंथर के कुठिला, हनुमना के जड़कुड़ 2, रायपुर कर्चुलियान-2 में फार्म प्रक्रिया के बाद भर्ती की जाएगी।
सहायिका के सबसे ज्यादा पद रिक्त
महिला एवं बाल विकास विभाग की विभागीय संयुक्त निदेशक उषा सोलंकी ने बताया कि आंगनबाडी केन्द्रों पर आंगनबाडी कार्यकर्ता के 11 पद, आंगनबाडी सहायिका के 25 पद तथा मिनी आंगनबाडी कार्यकर्ता के 2 पद रिक्त हैं। इच्छुक उम्मीदवार 9 संबंधित बाल विकास परियोजनाओं में इन रिक्तियों के लिए 9 अगस्त तक आवेदन जमा कर सकते हैं।
सिरमौर में जाने कहां होनी है भर्ती
आपको बता दें कि परियोजना कार्यालय सिरमौर-2 के कुशवार-2 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का एक पद साथ ही परियोजना कार्यालय रायपुर कर्चुलियान क्रमांक-1 के बरा कोठार-1 कुड़या कला-1 और दुअरा-275 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का एक एक पद रिक्त है। रामनई एक, बरा-पैपखार-2 में आंगनबाड़ी सहायिका का एक-एक पद खाली बताए जा रहे है।
गंगेव में खाली पद
विभागीय जानकरी के अनुसार परियोजना कार्यालय गंगेव-02 के टिकुरी-37 मिनी केन्द्र, एवं सूरा क्रमांक-03 में मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का एक-एक पद रिक्त है। परियोजना कार्यालय 01 के पैपखार 04, देवरा 07, बिरहा कन्हाई में आंगनबाड़ी सहायिका का एक-एक पद रिक्त है। परियोजना कार्यालय जवा के शिवपुर, अंदवा कोठार, बरेतीकला 01 और भनिगवां 05 में आंगनबाड़ी सहायिका का एक-एक पद रिक्त है।
मऊगंज व नईगढ़ी क्षेत्र में यहा है रिक्त पद
परियोजना कार्यालय मऊगंज के बहेरी चौबान पहाड़ी निरूपत सिंह और शिवपूरा नेबूहा में सहायिका का एक-एक पद रिक्त है। नईगढ़ी के मुडिला में आंगनबाड़ी सहायिका का एक पद, हर्दी तिवरियान-1 और तेदुआ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का एक-एक पद खाली है। मनकहरी और जुड़मनिया रघुनाथ 1 में सहायिका का एक-एक पद रिक्त है।
त्योंथर और हनुमना में भी खाली पद
ऊषा सोलंकी ने बताया कि कि परियोजना कार्यालय त्योंथर के कुठिला, परियोजना कार्यालय हनुमना के जड़कुड़ 2, परियोजना कार्यालय रायपुर कर्चुलियान-2 के गुढ़ नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक-13 में और मनिकवार क्रमांक-एक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का एक-एक पद रिक्त है।
रीवा शहर में भर्ती
रिक्त पदों की जानकारी देते हुए कहा कि वार्ड नं. 12, वार्ड क्र. 19 एवं वार्ड नं. 33 परियोजना कार्यालय रीवा शहरी में सहायक का एक-एक पद रिक्त है। परियोजना कार्यालय सिरमोर के वार्ड डिहिया, हरदी खुर्द-1, मडोल-2, खमरिया 102, महरी, पड़री-5, आंगनबाडी सहायिका की प्रत्येक रिक्ति। इसी प्रकार डीओएल-1 में आंगनबाडी कार्यकर्ता का एक पद रिक्त है।