Shorts Videos WebStories search

NHM MP Recruitment 2023: राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिशन ने निकाली 38 संविदा माईक्रोबायलॉजिस्ट पदों पर सीधी भर्ती नही देनी होगी परीक्षा मिलेगें 45000 रूपए प्रतिमाह

Editor

whatsapp

NHM MP Recruitment 2023 : बिना परीक्षा के सीधे इन्टरव्यू के माध्यम से सरकारी नौकरी प्राप्त करने का सुनहरा अवसर : राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिशन ने दिया है, इच्छुक युवक युवतियां एमपी ऑनलाइन के माध्यम से अप्लाई कर सकते है, लेकिन NHM MP Job Vacancy 2023 के लिए Online Apply करने से पहले सभी आवश्यक जानकारियाँ (Official Notification) पढ़ लें उसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें।

शैक्षिक योग्यता (Qualification)

अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता और वांछनीय शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकरी के लिए उमीदवार इस नौकरी के लिए NHM  द्वारा प्रकाशित नोटिफिकेशन (Sarkari Naukri Notification) एक बार जरुर देख लेंवें.

पदों का नाम (Name of Posts)

संविदा मइक्रोबिओलॉजिस्ट

नोटिफिकेशन में दर्शाई गई कुल वैकेंसी –

38 पद

Khabarilal

Important Dates :

नोटिफिकेशन प्रकाशित होने की तिथि: 19-07-2023

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 03-08-2023

आयु सीमा (Age Limit & Relaxation)

21-43 वर्ष अधिकतम् आयु सीमा में (अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति अन्य पिछड़ा वर्ग निशक्त जन / महिलाओं (अनारक्षित / (आरक्षित) | अधिकतम् आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट) (01/01/2023 की स्थिति में

कोरोना वारियर को मिलगी छूट

कोविड-19 अन्तर्गत अस्थायी एवं आकस्मिक रूप से कार्य करने वाले माईक्रोबायलॉजिस्ट जिसने न्यूनतम अवधि 89 दिवस कार्य किया हो उसे संविदा माईक्रोबायलॉजिस्ट की भर्ती प्रक्रिया में 10 प्रतिशत अधिभार अंक (Weightage) प्राप्त करने की पात्रता होगी। (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, म.प्र. द्वारा जारी अनुभव प्रमाण पत्र स्वीकार किये जावेगें)

सिलेक्शन (Selection Process)

संविदा माईक्रोबायलॉजिस्ट  नौकरी में Interview में प्रदर्शन के अनुसार उम्मीदवार का सिलेक्शन होगा, सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे Official PDF Notification जरूर चेक करें।

सैलरी (Salary Details)

वेतनमान 45,000/- प्रतिमाह रहेगा,

आवेदन कैसे करें (How to Apply)

इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए नीचे दिए गए एनएचएम एमपी जॉब अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें, कृपया इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले इस सीधी भर्ती आधिकारिक एनएचएम एमपी अधिसूचना की जांच करें।

आवेदन फीस (Application Fees)

Fees: 510/- अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल Notification जरूर चेक करें।

Important Links of NHM MP Recruitment

ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहाँ देखें

आवेदन यहाँ करें (Apply Now)

Featured News NHM MP Recruitment 2023
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!