Shorts Videos WebStories search

CBSE Board Exams 2024: सीबीएसई ने बदला परीक्षा पैटर्न कोचिंग सेंटरों पर लगेगा अंकुश जानिए मार्क्स में क्या हुए बड़े बदलाव

Content Writer

whatsapp

CBSE Board Exams 2024: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का दबाव एक साल पहले से ही शुरू हो जाता है। यानी कक्षा 9 और 11 से लेकर अब तक नई शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) और नए परीक्षा पैटर्न के जरिए इस दबाव को कम करने की कोशिश की जा रही है. अगले कुछ वर्षों में शिक्षा का स्वरूप पूरी तरह बदल जाएगा। इसकी तैयारियां भी शुरू हो गई हैं.

यह भी पढ़ें : SBI PO 2023 Notification Out: 2000 प्रोबेशनरी अधिकारियों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, देखें पूरी डिटेल

परीक्षा पैटर्न और अंकों को लेकर बड़े बदलाव

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा पैटर्न और अंक योजना में बड़े बदलाव किए हैं। इससे छात्रों पर पढ़ाई का दबाव कम होगा और कोचिंग सेंटरों पर भी कुछ अंकुश लगेगा।

यह भी पढ़ें : Offline UPI Payment : बिना इन्टरनेट के आप कर सकते हैं यूपीआई से भुगतान 10 स्टेप में जाने ऑफलाइन पेमेंट करने का तरीका

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 15 फरवरी से

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 15 फरवरी से शुरू होगी. बोर्ड ने कक्षा 10 और 12 के सैंपल पेपर आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी कर दिए हैं। साथ ही छात्रों को नए परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम के बारे में बेहतर जानकारी मिलेगी. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 में योग्यता आधारित प्रश्नों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इससे छात्र विषय को याद करने के बजाय उसे समझने पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें : रेलवे में आने वाली है टीटीई की बंफर भर्ती फटाफट चेक करें आयु सीमा और योग्यता

सीबीएसई बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 सिलेबस

कक्षा 10 में, 50 प्रतिशत योग्यता या केस आधारित और अन्य प्रकार के प्रश्न होंगे, 20 प्रतिशत प्रतिक्रिया प्रकार के प्रश्न होंगे, 20 प्रतिशत एमसीक्यू प्रश्न होंगे और 30 प्रतिशत प्रतिक्रिया प्रश्न (लघु उत्तर/दीर्घ उत्तर प्रकार के प्रश्न) होंगे।

यह भी पढ़ें : Ladli Bahna Awas Yojana 2023: अब लाड़ली बहनों को पैसा के साथ साथ मिलेगा घर जानिए पात्रता और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

सीबीएसई बोर्ड 12वीं परीक्षा 2024 सिलेबस

कक्षा 12 में, कम से कम 40 प्रतिशत प्रश्न योग्यता या केस-आधारित और अन्य प्रकार के होंगे, 20 प्रतिशत प्रतिक्रिया प्रकार होंगे, 20 प्रतिशत एमसीक्यू प्रश्न होंगे, और 40 प्रतिशत प्रतिक्रिया प्रश्न (संक्षिप्त उत्तर) होंगे। दीर्घ उत्तरीय प्रश्न)

सीबीएसई बोर्ड के नए सैंपल पेपर के अनुसार छात्रों को मुख्य परीक्षा से पहले स्कूल प्री-बोर्ड परीक्षा देनी होगी। 2024 में होने वाली बोर्ड परीक्षा में योग्यता आधारित प्रश्नों की संख्या बढ़ाई जा रही है. कक्षा 10 में कुल 50 प्रतिशत प्रश्न और कक्षा 12 में 40 प्रतिशत प्रश्न क्षमता आधारित होंगे। बोर्ड परीक्षा में वस्तुनिष्ठ, लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न भी पूछे जाएंगे। छात्रों को तीन घंटे में 15 से 35 सवालों के जवाब देने होंगे।

यह भी पढ़ें : List of Govt Job Opportunities:  छूट न जाए सुनहरा मौका इस सप्ताह करिए आवेदन इन सरकारी नौकरियों में

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

CBSE Board Exams 2024 Featured News
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!