Shorts Videos WebStories search

Railway Jobs 2024: सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे युवाओ के लिए बड़ी खबर रेलवे में निकली है 9000 पदों पर भर्ती

Sub Editor

Railway Jobs 2024: सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे युवाओ के लिए बड़ी खबर रेलवे में निकली है 9000 पदों पर भर्ती
whatsapp

Railway Jobs 2024: ऐसी युवा जो सरकारी नौकरी की तलाश में है। और जिनका सपना है कि वह रेलवे जैसे बड़े संस्थान में काम करके अपने करियर को सवारें। तो ऐसे तमाम युवाओं के लिए बड़ी अच्छी खबर भारतीय रेलवे की तरफ से आ रही है। आपको बता दें कि भारतीय रेलवे ने टेक्नीशियन पदों पर छप्पर फाड़ भर्ती निकली है। बताया जा रहा है कि 9 मार्च से 9000 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे साथ ही इसकी आखिरी तारीख 8 अप्रैल 2024 तक होगी।

इन पदों पर निकली है भर्ती

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रेलवे में टेक्नीशियन ग्रेड 1 पर कुल 1100 पोस्ट इसके साथ ही टेक्निशियन ग्रेड 3 पर 7900 पोस्ट निकल गई है। कुल मिलाकर के 9000 पदों पर रेलवे ने भर्ती निकली है।

जानिए किन-किन डिविजन में होनी है भर्ती 

रेलवे ने कहा कि इन 9000 तकनीशियनों की भर्ती देश के विभिन्न डिविजनो में की जाएगी. इनमें अहमदाबाद, अजमेर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, बिलासपुर, चंडीगढ़, गोरखपुर, गुवाहाटी, जम्मू और श्रीनगर, कोलकाता, मुंबई, मुजफ्फरपुर, पटना, प्रयागराज, रांची, सिकंदराबाद, सिलीगुड़ी और तिरुवनंतपुरम शामिल हैं।

कितनी मिलेगी सैलरी?

नोटिफिकेशन के मुताबिक तकनीशियन ग्रेड 1 के उम्मीदवारों को 29,200 रुपये और तकनीशियन ग्रेड 3 के उम्मीदवारों को 19,900 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा.

योग्यता

रेलवे बोर्ड ने कहा कि तकनीशियन ग्रेड 1 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 1 जुलाई 2024 को 36 वर्ष और तकनीशियन ग्रेड 3 के लिए 33 वर्ष निर्धारित की गई है।

आवेदन कैसे करें?

इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https:// Indianrailways.gov.in/ पर जाना होगा। होम पेज पर आपको भर्ती का विकल्प मिलेगा, जिसके बाद आप जिस विभाग में आवेदन करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें। यहां आने के बाद आप रेलवे तकनीशियन भर्ती 2024 पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Railway Jobs 2024
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, एमपीब्रेकिंग, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।