Shorts Videos WebStories search

MadhyaPradesh Pre Agriculture टेस्ट के परिणाम घोषित,ऐसे करें Result डाउनलोड

Editor

whatsapp

MP PAT Result 2022: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने मध्य प्रदेश प्री -एग्रीकल्चर टेस्ट ( MP PAT 2022 Result) रिजल्ट को घोषित किया है. जिन उम्मीदवारों ने एमपी पीएटी की परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. एमपी पीएटी रिजल्ट को जांचने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और टीएसी कोड की जरूरत होगी. MPPEB ने मध्य प्रदेश प्री-एग्रीकल्चर 2022 परीक्षा (Madhya Pradesh Pre-Agriculure Test) का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर 2022 को किया था.

MP PAT Result 2022: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) के द्वारा मध्य प्रदेश प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट (MP PAT 2022 Result) के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं.ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने उम्मीदवार जो MP PAT परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। एमपी पीएटी परिणाम की जांच करने के लिए, उम्मीदवारों को आवेदन संख्या, जन्म तिथि और टीएसी कोड की आवश्यकता होगी। एमपीपीईबी द्वारा 15 और 16 अक्टूबर 2022 को मध्य प्रदेश प्री-एग्रीकल्चर 2022 परीक्षा (मध्य प्रदेश प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट) का आयोजन किया गया था.

परीक्षा राज्य के छह शहरों में आयोजित की गई थी. यह परीक्षा राज्य के विभिन्न संस्थानों में बीएससी कृषि और संबद्ध पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.  एमपी पीएटी परिणाम के साथ, मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने वेबसाइट पर शीर्ष 10 रैंक धारकों की सूची भी जारी की है.

Khabarilal

वहीं, MP PAT परीक्षा  को पास करने वाले उम्मीदवारों को अब काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना अनिवार्य है. एमपी पीएटी काउंसलिंग का कार्यक्रम जल्द ही विश्वविद्यालय और परामर्श समिति की वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा.

 

 

MP PAT रिजल्ट 2022: ऐसे डाउनलोड करें

 

1.सबसे पहले कैंडीडेट आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं.

 

2.फिर ‘Final Result – Pre Agriculture test (PAT) -2022’ पर क्लिक करें.

3.अब एक नया पेज खुलेगा.

 

4.उम्मीदवार एप्लीकेशन नंबर/ रोल नंबर, जन्मतिथि और टीएसी कोड डालें.

 

  1. जब आप सभी विवरण दर्ज कर लेंगे, तो आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.

 

  1. अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और एक कॉपी अपने पास सुरक्षित रख लें.
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!