Shorts Videos WebStories search

MP Rojgar : उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का बड़ा बयान,कॉलेजों में 536 पदों पर होगी जल्द भर्ती

Editor

whatsapp

MP Rojgar: मध्यप्रदेश में रोजगार को लेकर बड़ी खबर है। एमपी उच्च शिक्षा विभाग ने 536 पदों पर भर्ती की जाएगी। पहली बार शासकीय महाविद्यालय में योग विज्ञान के नियमित पद स्वीकृत किए गए है। इसके लिए आठ नवीन आदर्श महाविद्यालय के लिये 536 पद की स्वीकृति आदेश जारी कर दिए गए है।

मध्य प्रदेश में रोजगार को लेकर एक बड़ी खबर आई है। मप्र उच्च शिक्षा विभाग 536 कर्मचारियों की भर्ती करेगा। राजकीय महाविद्यालय में पहली बार योग विज्ञान की नियमित प्रस्तुतियां स्वीकृत की गई हैं। इसके लिए आठ नवीन मॉडल महाविद्यालयों में 536 पदों पर स्वीकृति का निर्णय लिया गया।

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में पहली बार शासकीय महाविद्यालय में योग विज्ञान के नियमित पद स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन महाविद्यालयों में अगले अकादमिक वर्ष से अध्यापन आरंभ होगा।इसके लिए 336 एकेडमिक और 200 नॉन एकेडमिक (कुल 536) पद भरे जाएंगे। यह भर्ती प्रक्रिया कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया से पहले पूरी कर दी जाएगी।

Khabarilal

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि यह पहली बार है कि प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में योग विज्ञान के नियमित सत्रीय कार्यों को स्वीकृति दी गयी है. उन्होंने कहा कि अगले शैक्षणिक वर्ष से इन कॉलेजों में शिक्षा शुरू हो जाएगी और इस उद्देश्य के लिए 336 शैक्षणिक और 200 गैर-शैक्षणिक कोटा (कुल 536) भरे जाएंगे। यह भर्ती प्रक्रिया कॉलेज प्रवेश प्रक्रिया से पहले पूरी की जाएगी।

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा है कि इन कॉलेज में अगले एकेडमिक साल से पढ़ाई शुरू होगी।नए कॉलेज के 5 जिलों में बिल्डिंग्स बनकर तैयार हैं।  336 प्रोफेशन एवं असिस्टेंट ऑफिसर और 200 पद एडमिनिस्ट्रेशन एवं ऑफिस स्टाफ के लिए हैं।

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि इन कॉलेजों में अगले शैक्षणिक वर्ष से पढ़ाई शुरू हो जाएगी और 5 जिलों में नए कॉलेजों के भवन बनकर तैयार हो गए हैं. पेशे और सहायक सिविल सेवकों के लिए 336 और प्रशासन और कार्यालय कर्मियों के लिए 200।

8 जिलों इन नवीन कालेजों में होगी भर्ती-

राज्य शासन मध्यप्रदेश द्वारा उच्च शिक्षा विभाग की इस  परियोजना में 8 नवीन आदर्श स्नातक महाविद्यालय जिसमे छतरपुर, दमोह, बड़वानी,राजगढ़,विदिशा,सिंगरौली,खण्डवा,एवं गुना के लिये 336 शैक्षणिक और 200 अशैक्षणिक कुल 536 पद के सृजित किए जाने की स्वीकृति के आदेश जारी कर दिए गए है।

ये हो सकते हैं संभावित पद

असिस्टेंट प्रोफेसर(Assistant Professor) के 300, प्रिंसिपल(Principal) के 8, स्पोर्ट्स ऑफिसर(Sports Officer) 8, लाइब्रेरियन(Librarian)  8, हेड क्लर्क(Head Clerk)  8, अकाउंटेंट(Accountant)  8, सहायक ग्रेड एवं सहायक ग्रेड 1-2 8-8, सहायक ग्रेड-3 16, लैब टेक्नीशियन(Lab Technician)  40, बुक लिफ्टर(Book Lifter)  8, इसके अलावा वेटर, स्वीपर, चौकीदार और चपरासी सभी पदों पर भर्ती की जाएगी।

Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!