MPESB :आईटीआई या डिप्लोमा की बल्ले-बल्ले सब इंजीनियर और टेक्नीशियन पदों पर भर्ती हुई शुरू
मध्य प्रदेश में 5 अगस्त से तकनीशियन और सभी इंजीनियर सहायक मानचित्र के पदों पर भर्ती शुरू हो गई है.आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अगस्त तक रखी गई है.
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं युवाओं के लिए बहुत ही शानदार खबरहै.यह खबर मध्य प्रदेश से आ रही है.मध्य प्रदेश में कर्मचारी चयन मंडल के द्वारा तकनीशियन औरइंजीनियर सहायक मानचित्र के पदों परभारती शुरू की गई है.5 अगस्त से आवेदन लेना शुरू कर दिया गया है और आवेदन की अंतिम तिथि 19 अगस्त तक रखी गईहै.ऐसे युवा जो आईटीआई करके अपने भविष्य को संभालने की कोशिश कर रहे हैं या फिर डिप्लोमा करके सरकारी नौकरी की इच्छा रख रहे हैं.ऐसे तमाम युवाओं के लिए बड़ा ही सुनहराअवसर है.
MPESB :आईटीआई या डिप्लोमा की बल्ले-बल्ले सब इंजीनियर और टेक्नीशियन पदों पर भर्ती हुई शुरू
eligibility criteria
योग्यता- इस भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं को किसी भीमान्यता प्राप्तआईटीआई से उन्हें आईटीआई या फिर मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा होना आवश्यक है.
आयु सीमा- उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उनके लिएखुशखबरिया है कि 18 वर्ष से उम्र से इस आवेदन किया जा सकता है और आवेदन की अंतिम उम्र 40 वर्ष रखी गईहै.विभिन्न वर्गों की आरक्षित युवाओं को शासन के नियम अनुसार आगे में रिलैक्सेशन प्रदान किया जाएगा
fees
कर्मचारी चयन मंडल के द्वारा ऐसे युवा जो भर्ती में शामिल होना चाहते हैं उनके लिए फीस का स्ट्रक्चर भी स्पष्ट रूप से बताया गया है
वर्ग | आवेदन शुल्क |
जनरल | 560 रुपए |
राज्य के उम्मीदवारों के लिए | 560 रुपए |
ओबीसी | 310 रुपए |
एससी | 310 रुपए |
एसटी | 310 रुपए |
how to apply
- सबसे पहले एमपीईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र में दी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
- अपनी तस्वीर, हस्ताक्षर और संबंधित प्रमाणपत्रों सहित आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- सफलतापूर्वक जमा करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट ले लें।