मिलेगे हर माह 6 हजार रुपए पीएम इंटर्नशिप योजना के आवेदन की अतिंम तिथि आज 15 नवम्बर - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

मिलेगे हर माह 6 हजार रुपए पीएम इंटर्नशिप योजना के आवेदन की अतिंम तिथि आज 15 नवम्बर

Sub Editor

whatsapp

फ्रेंड्स यदि आप शिक्षित बेरोजगार हैं और आप चाहते हैं कि आपको आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ पैसे ऐसे ही मिलते रहे बिना किसी मेहनत के जैसे आप अपनी आगामी कंपटीशन की परीक्षाओं की तैयारी कर सकें इसके साथ ही आपकी निजी खर्च भी चल सके। और यदि आप खंडवा जिले के नागरिक हैं तो यह आपके लिए खबर बड़ी काम की है।

देश की शीर्ष 500 कम्पनियों में 1.25 लाख से अधिक इंटर्नशिप के अवसर दिये जा रहे है। पॉलिटेक्निक के प्राचार्य मुकेश वास्केल ने बताया कि युवाओं के लिए लाभ प्रतिमाह 5 हजार रूपये स्टाइपेण्ड एवं 6 हजार रूपये एकीकृत अनुदान राशि दी जाएंगी। इसमें योग्यता आयु सीमा 21 से 24 वर्ष तक के युवा जो 10वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक उत्तीर्ण हो एवं पूर्णकालिक शिक्षा एवं रोजगार में न हो रहेगी। कुल पदों की संख्या 306 है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर हैं। जिला कौशल समिति खण्डवा द्वारा जिले के बाहर से आने वाले युवक/युवतियों हेतु ठहरने की व्यवस्था के लिए समन्वय किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 1800116090 पर कॉल करें।

खंडवा
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!