मिलेगे हर माह 6 हजार रुपए पीएम इंटर्नशिप योजना के आवेदन की अतिंम तिथि आज 15 नवम्बर
फ्रेंड्स यदि आप शिक्षित बेरोजगार हैं और आप चाहते हैं कि आपको आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ पैसे ऐसे ही मिलते रहे बिना किसी मेहनत के जैसे आप अपनी आगामी कंपटीशन की परीक्षाओं की तैयारी कर सकें इसके साथ ही आपकी निजी खर्च भी चल सके। और यदि आप खंडवा जिले के नागरिक हैं तो यह आपके लिए खबर बड़ी काम की है।
देश की शीर्ष 500 कम्पनियों में 1.25 लाख से अधिक इंटर्नशिप के अवसर दिये जा रहे है। पॉलिटेक्निक के प्राचार्य मुकेश वास्केल ने बताया कि युवाओं के लिए लाभ प्रतिमाह 5 हजार रूपये स्टाइपेण्ड एवं 6 हजार रूपये एकीकृत अनुदान राशि दी जाएंगी। इसमें योग्यता आयु सीमा 21 से 24 वर्ष तक के युवा जो 10वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक उत्तीर्ण हो एवं पूर्णकालिक शिक्षा एवं रोजगार में न हो रहेगी। कुल पदों की संख्या 306 है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर हैं। जिला कौशल समिति खण्डवा द्वारा जिले के बाहर से आने वाले युवक/युवतियों हेतु ठहरने की व्यवस्था के लिए समन्वय किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 1800116090 पर कॉल करें।