Shorts Videos WebStories search

स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किए 11,885 शिक्षकों के नियुक्ति आदेश जिलों में DEO कार्यालय से मिलेगी जानकारी

Editor

whatsapp

मध्यप्रदेश में शिक्षित बेरोजगार युवक और युवतिओं के बड़ी खबर सामने आ रही हैं बता दें की मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) स्कूल शिक्षा विभाग ने 11,885 चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। सभी नियुक्ति आदेश एवं लिस्ट जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी किए गए हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर यह जानकारी प्रदान की  है।

यह भी पढ़ें : मुख्यहमंत्री लाडली बहना योजना : 22 पर्यवेक्षकों एवं 03 परियोजना अधिकारियों के विरूद्ध निलंबन का हुआ प्रस्तातव

स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने ट्वीट करते हुए लिखा- स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 1748 उच्च माध्यमिक शिक्षक, 3133 माध्यमिक शिक्षक और 7004 प्राथिमिक शिक्षकों समेत कुल 11,885 अभ्यर्थियों की नियुक्ति करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। समस्त नवनियुक्त शिक्षकों को अनेक शुभकामनाएं एवं बधाई।

Khabarilal

स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इन्दर सिंह परमार ने नवनियुक्त शिक्षकों को शुभकामनाएँ एवं बधाई दी है। राज्य मंत्री इन्दर सिंह परमार ने कहा है कि आशा करता हूँ कि आप सभी पूर्ण समर्पण से राष्ट्र के भावी कर्णधारों को मूल्य आधारित शिक्षा देकर श्रेष्ठ व्यक्तित्व निर्माण कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में सिरमौर बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे। राज्य मंत्री इन्दर सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश सरकार गुणवत्तापूर्ण एवं समृद्ध शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।

यह भी पढ़ें : New Challan Rules: बाइक चलाने के दौरान आधी बाह की शर्ट पहनने पर कटेगा चालान ? जानें नियम

स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किए 11,885 नव चयनित शिक्षकों के नियुक्ति आदेश जिलों में DEO कार्यालय से मिलेगी जानकारी
Photo Source : Social Media

आयुक्त लोक शिक्षण अभय वर्मा ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 1748 उच्च माध्यमिक शिक्षक, 3133 माध्यमिक शिक्षक एवं 7004 प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों के पदों पर भर्ती हेतु काउंसलिंग की कार्यवाही की गई है। उच्च माध्यमिक शिक्षकों एवं माध्यमिक शिक्षकों के लिए दिनांक 29 सितंबर 2022 को विज्ञापन जारी किया गया था। विज्ञापन के अनुक्रम में कार्यवाही के बाद स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 1748 उच्च माध्यमिक शिक्षक तथा 3133 माध्यमिक शिक्षक के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

आयुक्त लोक शिक्षण अभय वर्मा ने बताया कि प्राथमिक शिक्षकों के लिए 19 अक्टूबर 2022 को विज्ञापन जारी किया गया था। विज्ञापन के अनुक्रम में कार्यवाही उपरांत स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 7004 प्राथमिक शिक्षकों के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। इस प्रकार कुल 11,885 अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं। अभ्यर्थी अपनी जानकारी एमपी ऑनलाईन पोर्टल एवं एजुकेशन पोर्टल पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही पर सचिव ग्राम पंचायत बाघड़ धवैया निलंबित

Bhopal madhyapradesh bhopal samachar Featured News भोपाल समाचार
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!